TGT Non Medical Pay Scale (Salary) in HP in 7th Pay Commission.

अगर आप शिक्षक बनने के बारे में सोच रहे हैं तो आप एक नोबल प्रोफेशन की ओर कदम रख रहे है। TGT Non Medical Pay Scale (Salary) in HP in 7th Pay Commission. टीचर्स या गुरु बन्ना अपने आप में एक सम्मान का विषय है। शिक्षक बनके आप देश के उज्जवल भविष्य की नींव रख सकते हैं। आप अपने देश के निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं।

  • अगर आप टीचिंग प्रोफेशन के बारे में सोच रहे हैं तो आपका डिसीजन बिल्कुल सही है। अगर आपने TGT Non-Medical बनने के बारे में ठान लिया है तो 1 दिन आप जरूर TGT Non Medical बन जाएंगे। यदि हम किसी भी चीज को दिल से चाहते हैं तो कायनात भी उसे हमें दिलाने में लग जाती है।

TGT Non-Medical Salary in Himachal Pradesh in 2023 on Contract Basis:

TGT Non-Medical Will be Given in 2023 ( In 7th Pay Commission) Basic’s 60% On Contract of 2 years = 38100 * 60/100

= 22860

= (23000)

TGT Non-Medical Salary in Himachal Pradesh in 2023

  • Basic Salary at the Time of Regularization= 38100

  • Add: Dearness Allowances 31% of Basic Salary=38100*31/100

  • = 11811

  • Add: Compensatory Allowances = 200

  • Add: House Rent Allowances = 300

  • Add: Practical Allowances = 150

  • Add: 14% of NPS Employer Share of a Total Salary. = 7058

  • Gross Salary = Basic Salary + DA + CA +HRA + 14% of NPS Employer Share On Total Salary

  • Gross Salary = 38100+11811+300+200+ 7058

  • Gross Salary = 57469

TGT Non-Medical क्या है ?

TGT Non-Medical से अभिप्राय TGT Math’s से है। TGT Non-Medical बनने के लिए अपको Maths ,Physics और Chemistry विषय के साथ Graduation करनी होगी।

Graduation करने के बाद आपको TET पास करना होगा। TET पास करने के बाद आपको Commission के तैयारी करनी है। Commission क्लेयर करने के बाद आप TGT Non-Medical बन जाएंगे।

TGT Non-Medical कौन सी कक्षा को पढ़ाते हैं ?

  • TGT Non-Medical केवल 6th to 10th Classes को पढ़ाते है।
  • TGT Non-Medical विषय को पढ़ाते है।
  • TGT मेडिकल Science विषय के अलावा और कोई भी विषय को नहीं पढ़ाते है।

TGT Non-Medical कौन सा विषय पढ़ाते हैं ?

  • TGT मेडिकल केवल Science और Science विषय को पढ़ाते है।

  • Science विषय को पढ़ाने के अलावा आपको TGT मेडिकल को स्कूल के अन्य कार्य भी करने पड़ते है।

TGT Non-Medical बनने के लिए न्यूनतम योग्यता क्या है ?

  • दसवीं अच्छे नंबरों से पास करें.

  • 12 वीं Non-Medical विषय के साथ पास करें.

  • ग्रेजुएशन Math’s, फिज़िक्स और Chemistry विषय के साथ 50% पास करें.

  • Graduation करने के बाद B.Ed. अच्छे नंबरों से कंप्लीट करें.

  • TGT Non-Medical बनने के लिए B.Ed. के बाद टेट पास करें.

  • टेट पास करने के बाद हर वर्ष Staff Selection Commission Commission / Subordinate Board TGT Non-Medical की वैकेंसी निकाली जाती है.

  • आपको अपने स्टेट Staff Selection Commission Commission / Subordinate Board की साइट के साथ जुड़े रहना है जैसे ही Subordinate Board द्वारा TGT Non-Medicalकी वैकेंसी निकाली जाती है आपको ऑनलाइन या Offline Form Fill करना है।

Minimum Pass percentage in different categories

ASr. NO.CategoryMarks %
1.GENERAL CATEGORY (Male)50%
2.SC  (Scheduled Caste)  45%
3.ST Male (Scheduled Tribe)45%
4.OBC Male (Other Backward Area)45%
5.Ex-Serviceman45%
6.Ward of Ex-Serviceman45%
7.Handicapped45%
8.Widow45%

Education Department दो तरह से TGT Non-Medicalकी भर्ती करता है

  1. Direct Appointment
  • Commission (Written Test)
  • Seniority Base

2. Promotion

Promotion से TGT Non-Medical बनने के लिए Graduation Biology (Botonny ओर Zoology) के साथ टेट पास करना जरूरी है।

TGT Non-Medical के लिए टेट का क्या सिलेबस है ?

TGT Non-Medical बनने के लिए रिटन एग्जाम कितने मार्क्स का होता है?

TGT Non-Medical बनने के लिए Written Exams 100 मार्क्स का होता है Written Exams को को 2 घंटे यानी 120 मिनट में पूरा करना होता है।

TGT Non-Medicalबनने के लिए Written Exams में आपसे 200 क्वेश्चन पूछे जाते हैं प्रत्येक क्वेश्चन आधे नंबर का होता है।

TGT Non-Medical बनने के लिए Written Exams का क्या syllabus है ?

Syllabus of TGT MedicalTotal No. of QuestionTotal No. of Marks
10+2 Medical Syllabus4020
 Complete Syllabus B.Sc. Medical
8040
General Awareness/ General Knowledge2613
Current Affairs105
 Basic Computer Knowledge105
Reasoning Ability105
Mathematics42
General Hindi105
General English105
Total200100

TGT Non-Medical बनने के लिए इंटरव्यू होता है या नहीं ?

  • TGT Non-Medical के लिए किसी भी तरहा का इंटरव्यू नहीं होता है ।

  • TGT Non-Medical के लिए Written Exams के आधार पर Merit बनाई जाती है । आपको केवल Written Exams में Merit में आना है ।

TGT Non-Medical बनने के लिए Age Limit क्या है ?

Sr.NOCategoryAge Limit
1.General18-45
2.SC18-50
3.ST18-50
4.OBC18-50
5.Handicapped18-50
6.Ex-Serviceman18-50

TGT Non-Medical बनने के लिए चयन प्रक्रिया (Selection Process) क्या है ?

  • स्टेट Govt/ सेंट्रल Govt द्वारा TGT Medical की भर्ती के लिए विज्ञापन निकाला जाता है ।
  • TGT Non-Medical के लिए अनलाइन /ऑफलाइन आवेदन मांगे जाते है ।
  • अनलाइन /ऑफलाइन आवेदन के बाद Minimum Qualification के मापदंड को अपनाकर आवेदन को या तो Accept किया जाता है या फिर रिजेक्ट किया जाता ह
  • जिन स्टूडेंट्स के फोरम को Accept किया जाता है उन्हे Written Exams के लिए रोल नंबर जारी किए जाते है ।
  • Written Exams के बाद केटेगरी के आधार पर cutoff मार्क्स की लिस्ट जारी की जाती है।
  • Cutoff Marks की लिस्ट के बाद मेरिट के आधार पर स्टूडेंट्स को डॉक्युमेंट्स की वेरीफिकेशन के लिए बुलाया जाता है ।
  • Documents की वेरीफिकेशन की बाद मेरिट में आने वाले स्टूडेंट्स को TGT Medical के तोर पर Appointment letter जारी किया जाता है ।
  • Appointment Letter जारी होने के बाद Selected स्टूडेंट्स को B.M.O (Block Medical Officer) C.M.O (Community Medical Officer) से Medical Certificate लेना पड़ता है ।

  • मेडिकल सर्टिफिकेट के प्रोसेस को पूरा करने के बाद अप्वाइंटमेंट लेटर के साथ आपको School में जाकर Principal को जॉइनिंग रिपोर्ट देनी है।

Leave a Comment

error: Content is protected !!