TGT Arts Salary (Pay Scale) in Himachal Pradesh in 2023

यदि आप टीजीटी आर्ट्स बनने का सपना देख रहे हैं तो हम आपको बताएंगे TGT Arts कैसे बने? इन 12 Steps से बने टीजीटी आर्ट्स । हम आपके सपने को साकार करने में आपकी सहायता करेंगे। इस पोस्ट के माध्यम से मैं आपको बताऊंगी कि आप किस तरह से टीजीटी आर्ट्स की तैयारी कर सकते हैं।

आज से 5 साल पहले मैं भी आपकी तरह एक एक स्ट्रगलर थी। इस इस पोस्ट के माध्यम से मैं आपको बताऊंगी की कि कुछ साल पहले मैं भी एक स्ट्रगलर थी। इस पोस्ट से मैं आपके साथ अपने अनुभव शेयर करूंगी। कड़ी मेहनत और कुछ ट्रिक्स और टिप्स की वजह से आज मैं लेक्चरर के रूप में काम कर रही हूं।

  • टीचिंग डिपार्टमेंट में काम करना अपने आप में सौभाग्य का विषय है । टीजीटी आर्ट्स बनके आप अपने करियर की शुरुआत कर सकते हैं । टीजीटी आर्ट्स बनके आप एक अच्छी कमाई के साथ-साथ आप समाज में सम्मान प्राप्त कर सकते हैं

  • अगर आप टीचिंग प्रोफेशन के बारे में सोच रहे हैं तो आपका डिसीजन बिल्कुल सही है।अगर आपने TGT आर्ट्स बनने के बारे में ठान लिया है तो 1 दिन आप जरूर TGT आर्ट्स बन जाएंगे। यदि हम किसी भी चीज को दिल से चाहते हैं तो कायनात भी उसे हमें दिलाने में लग जाती है।

Table of Contents

TGT kaise bne.
  • सेवंथ पे कमिशन के बाद सैलरी में बहुत अधिक बढ़ोतरी हुई है। गवर्नमेंट जॉब प्राप्त करना हर व्यक्ति का सपना होता है सपना क्यों ना हो क्योंकि सबको सपने देखने का अधिकार सबको है।

TGT Arts Salary in Himachal Pradesh in 2023 on Contract Basis:

TGT Arts Will be Given in 2023 ( In 7th Pay Commission) Basic’s 60% On Contract of 2 years = 38100 * 60/100

= 22860

= (23000)

TGT Arts Salary in Himachal Pradesh in 2023

  • Basic Salary at the Time of Regularization= 38100

  • Add: Dearness Allowances 31% of Basic Salary=38100*31/100

  • = 11811

  • Add: Compensatory Allowances = 200

  • Add: House Rent Allowances = 300

  • Add: 14% of NPS Employer Share of a Total Salary. = 7058

  • Gross Salary = Basic Salary + DA + CA +HRA + 14% of NPS Employer Share On Total Salary

  • Gross Salary = 38100+11811+300+200+7058

  • Gross Salary = 57469

TGT क्या होते है ? TGT कौन सी कक्षा को पढ़ाते है?

  • TGT का अर्थ Trained Graduate Teacher होता है। प्रत्येक स्कूल में 6 से 10 वीं तक दो TGT आर्ट्स को नियुक्त किया जाता है।
  • TGT आर्ट्स 6 से 10 तक इंग्लिश ओर समाज पढ़ाते है ।

इन 12 Steps को follow करके बने TGT Arts :

यदि आप सचमुच टीजीटी आर्ट्स बनना चाहते हैं तो आप हमारी इस पोस्ट को आगे पढ़ें। इस पोस्ट के माध्यम से हम टीजीटी आर्ट्स बनने में मदद करेंगे। । मैं आपको विश्वास दिलाता हूं कि इस पोस्ट को पूरा पढ़ने के बाद आपको टीजीटी बनने में बहुत ज्यादा सहायता मिलेगी। टीजीटी बनने के लिए सबसे पहले आप इन 12 स्टेप्स को फॉलो करें।

1. टीजीटी आर्ट्स बनने के लिए मिनिमम क्वालिफिकेशन पूरी करें

  • मैट्रिक अच्छे नंबरों से पास करें ।
  • 10 + 2 में अच्छे नंबर लाए
  • प्लस टू करने के बाद आपको ग्रेजुएशन 50% मार्क्स से पास करनी है। टीजीटी बनने के लिए 50% मार्क्स का होना जरूरी है।
  • ग्रेजुएशन अच्छे नंबरों से पास करने के बाद आपको B.Ed. करनी होगी।
  • टीजीटी बनने के लिए टेट पास करना भी जरूरी है। टेट पास करने के बाद आप टीजीटी आर्ट्स बनने के लिए एलिजिबल हो जाएंगे।
  • B.Ed. और टेट की मिनिमम क्वालिफिकेशन पूरी करने के बाद स्टेट गवर्नमेंट/ Central Govt. के द्वारा कमीशन ऑर्गेनाइज किया जाता है। इस कमीशन में आपको पार्टिसिपेट करके मेरिट में अपना स्थान लेना होगा। यदि आप मेरिट में आते हैं तो आपके Selection TGT Arts में हो जाएगी।

Sr. NO.CategoryMarks %
1.GENERAL CATEGORY 50%
2.SC  (Scheduled Caste)  45%
 3.SC Female (Scheduled Caste)  45%
4.ST (Scheduled Tribe)45%
5.OBC (Other Backward Area)45%
 6.Ex-Serviceman45%
 7.Ward of Ex-Serviceman45%
 8.Handicapped45%
9.Widow45%
10.Divorced Women45%

2. TGT आर्ट्स बनने के लिए B.A और B.Ed. करने के बाद टेट की तैयारी शुरू कर दे:

अलग-अलग कैटेगरी में टेट पास करने के लिए न्यूनतम अंक।

QualificationGeneral CategoriesSC/ST/OBC/Other Categories
Matric% Not Consider% Not Consider
10+2% Not Consider% Not Consider
B.A. (Graduation)50%45%
B.Ed.50%45%
TET90 Marks83 Marks
  • TGT बनने के लिए टेट का एग्जाम 150 नंबर का होता है।
  • यदि आप जनरल कैटेगरी से संबंध रखते हैं तो आपको TET क्वालीफाई करने के लिए 150 में से 90 अंक लेने होंगे।
  • यदि आप SC. ST.OBC .Ex-Serviceman, Ward of Ex-Serviceman, Handicapped ,Widow Category से संबंध रखते हैं तो आपको 150 में से 83 नंबर लेने है।

3. TGT आर्ट्स बनने के लिए टेट सिलेबस:

  • 150 नंबर में से 90 नंबर आपके अपने सब्जेक्ट का पेपर होता है
  • 30 नंबर का पेपर चाइल्ड साइकोलॉजी , पेडागॉजी।

4. TET के पेपर के बाद Commission के Preparation शुरू करें :

  • जैसे ही आपका टेट क्लियर हो जाता है। टेट पास होने के बाद आप को एकदम से कमीशन की तैयारी आरंभ कर देनी है। आपको कमीशन की तैयारी करने में कम से कम 4 से 6 घंटे देने हैं अगर आप कमीशन की तैयारी करने में 6 से 8 घंटे देते हैं तो मैं आपको विश्वास दिलाता हूं कि एक दिन आप जरूर टीजीटी आर्ट्स बन जाएंगे।

5. 6th to 12th NCERT की बुक्स से पढ़ना शुरू करें :

  • जब भी आप टीजीटी कमीशन की तैयारी शुरू करें तो हमेशा 6th से10th तक की NCERT बुक पढ़ना से शुरू करें। ऐसा इसलिए करें क्योंकि 6th to 10th तक NCERT की बुक्स से आपके बेसिक Concept Clear हो जाएंगे।

  • इसलिए आपको शुरुआत में 6th to 10th की बुक्सस पर फोकस करना है। 6th to10th की NCERT की बुक्स पढ़ने के बाद आपको 11वीं और 12वीं की NCERT बुक्स को पढ़ना है। NCERT books को पढ़कर आप के 40% पेपर की तैयारी हो जाएगी।

6. रेगुलर दो घंटे न्यूज़पेपर पढ़ें :

  • अगर आप अटीजीटी बनने का सपना पूरा करना चाहते हैं तो आप लगातार दो घंटे न्यूज़पेपर पढ़ें।

  • रेगुलर न्यूज़ पेपर पढ़ने से आपके जनरल नॉलेज/ जनरल अवेयरनेस ,करंट अफेयर्स सेक्शन क्लियर हो जाएगा। रेगुलर न्यूज़ पेपर पढ़ने से ना केवल आपके टीजीटी आर्ट्स बनने में आपको सहायता मिलेगी बल्कि दूसरे अन्य कॉन्पिटिटिव एग्जाम में भी आपको हेल्प मिलेगी।

7. पिछले 5 से 10 वर्षों के TGT Commission के पेपर इकट्ठा करें :

TGT Arts बनने के लिए आप पिछले कुछ सालों के क्वेश्चन पेपर को इकट्ठा करें। पिछले कुछ सालों के क्वेश्चन पेपर को इकट्ठा करके आपको पेपर के पैटर्न को समझने में बहुत अधिक सहायता मिलेगी। इससे आपका कमीशन का पेपर पास करना बहुत अधिक आसान हो जाएगा।

8. सोशल मीडिया से दूर रहें :

  • जितना हो सके उतना सोशल मीडिया से दूर रहें। सोशल मीडिया पर बेवजह अपना टाइम व्यर्थ ना गवाएं। अगर आपको सोशल मीडिया का यूज करना ही है तो आपको केवल 15 से 20 मिनट तक ही सोशल मीडिया का यूज करें।

9. अपना एक टाइम टेबल बनाएं।

  • टीजीटी आर्ट्स बनने के लिए अपना एक टाइम टेबल बनाएं। टाइम टेबल बनाकर यह डिसाइड करें कि आप को कितने घंटे पढ़ना है और कौन से समय में कौन सा सब्जेक्ट पढ़ना है।

  • Evaluate yourself that in which subject you are weak, give more time to that subject in which you are weak. If you follow a time table I assure you that soon you will become TGT Arts.

10. सब्जेक्टिव बुक्स की स्टडी के बाद ही ऑब्जेक्टिव बुक्स पढ़ना शुरू करें :

  • कॉन्पिटिटिव एग्जाम की तैयारी या टीजीटी आर्ट्स बनने की तैयारी हमेशा सब्जेक्टिव बुक से ही करें। सब्जेक्टिव बुक्स का मतलब डिटेल स्टडी करें। सब्जेक्टिव बुक से स्टडी करने से आपके बेसिक कांसेप्ट क्लियर हो जाएंगे, यदि आपके सब्जेक्टिव बुक से कांसेप्ट क्लियर हो गए हैं तभी ऑब्जेक्टिव स्टडी पर आए। यदि आप डायरेक्ट ऑब्जेक्टिव बुक से स्टडी करते हैं तो आप अपना समय व्यर्थ गंवा रहे हैं

11. आप जो कुछ भी पढ़ रहे हैं इसे पढ़ने के बाद जरूर लिखें :

  • आप जो कुछ भी पढ़ें उसे पढ़ने के बाद जरूर लिखें। यदि हम किसी भी चीज को पढ़ने के बाद लिखते हैं तो वह चीज हमारे दिमाग में काफी समय तक असर करती है और हमें वह याद रहती है। TGT Arts commission को क्रैक करने का यही एक मूल मंत्र है।

12. अपने एग्जाम के बारे में हर किसी से बात ना करें :

  • अपने एग्जाम के बारे में हर किसी से बात ना करें। यदि आप अपने एग्जाम के बारे में हर किसी से बात करते हैं तो लोग आपको यह बोलते हुए मिलेंगे कि कमीशन पास करना हर किसी के बस की बात नहीं है और आप कमीशन को पास नहीं कर सकते आप सरकारी टीचर नहीं बन सकते हैं। कमीशन पास करना एक बहुत मुश्किल कार्य है। इसीलिए हर किसी से अपने पेपर के बारे में बात ना करें

  • अपने करीबी दोस्तों के साथ एग्जाम की डिस्कशन करें। अपने करीबी फ्रेंड से सब्जेक्ट, जनरल नॉलेज, करंट अफेयर्स के बारे में डिस्कशन करें। डिस्कशन करने से आपके सब्जेक्टिव कांसेप्ट और अधिक क्लियर हो जाते हैं और आप और अधिक कॉन्फिडेंट बन जाते हैं। आपको यह भी पता चल जाएगा कि आप की तैयारी कहां तक हुई है।

  • नेगेटिविटी फैलाने वाले लोगों से दूर रहे। हमारी सोसाइटी और हमारे आस पास बहुत सारे लोग नेगेटिविटी से भरे रहते हैं। उनका बस यही काम होता है कि यह नहीं होगा यह नहीं हो सकता है। वह लोग हमेशा दूसरे लोगों की टांग खींचते हैं और दूसरे लोगों को परेशान करते हैं। अगर आप नेगेटिविटी फैलाने वाले लोगों से अपने पेपर की बात करते हैं तो वो आपकी सारी एनर्जी को शक कर लेंगे। यह लोग आपको जिंदगी में आगे बढ़ने नहीं देंगे इसलिए ऐसे लोगों से हमेशा दूर रहे।

  • बेवजह घर से बाहर ना निकले। बेवजह घर से बाहर निकल कर आप अपना टाइम वेस्ट करेंगे।

  • लगातार एक्सरसाइज करें मेडिटेशन करें और एक discipline or healthy लाइफस्टाइल फॉलो करें

TGT आर्ट्स बनने के लिए Minimum and Maximum Age :

Sr. NO.CategoryAge Limit
1.GENERAL CATEGORY18-45
2.SC (Scheduled Caste)18-50
3.ST (Scheduled Tribe)18-50
4.OBC (Other Backward Area)18-50
5.Ward of Ex-Ser18-50
6.Ex-Serviceman18-50
7.Handicapped18-50
8.Widow18-50

टीजीटी आर्ट्स के कार्य।

  • टीजीटी आज का मुख्य कार्य छठी से लेकर दसवीं की कक्षा को इंग्लिश और सामाजिक विज्ञान पढ़ाना है।

  • लेकिन टीचिंग में पढ़ाई के अलावा और भी बहुत से कार्य रहते हैं जो एक टीजीटी आर्ट्स को करने पड़ते हैं।

  • स्कूलों मे MDM का चार्ज यानि दोपहर का भोजन का लेखा – जोखा टीचर को रखना पड़ता है ।

  • इसके साथ-साथ फ्री – टेक्स्ट बुक छठी से दसवीं तक के बच्चों को बँटनी होती है।

  • फ्री यूनिफॉर्म का चार्ज भी hold करना पड़ता है।

  • एडमिशन और विड्रोल रजिस्टर बनाना पड़ता है।

  • स्कूलों में आए फंड को मैनेज करना पड़ता है।

टीजीटी आर्ट्स के लिए प्रमोशन के अवसर।

  • TGT आर्ट्स बनने के बाद आपके पास विभिन्न पदों पर प्रमोशन के अवसर हैं। टीजीटी आर्ट्स बनने के बाद 5 साल की रेगुलर सर्विस के बाद आप लेक्चरर या PGT प्रमोट हो सकते हैं।

स्कूल लेक्चरर या पीजीटी के पद पर प्रमोशन के अवसर

  • फिलहाल 2022 तक TGT से PGT बनने के लिए आपको TET पास करना जरूरी नहीं है। टीजीटी से पीजीटी बनने के लिए आपके पास एडीशनल क्वालीफिकेशन में मास्टर डिग्री होनी चाहिए जिस सब्जेक्ट में आप को प्रमोट होना है उस सब्जेक्ट में आपको मास्टर डिग्री 50पास करनी होगी।

स्कूल हेड मास्टर के पद पर प्रमोशन के अवसर।

  • दि आपके पास 5 साल का एक्सपीरियंस है तो आप डायरेक्ट स्कूल हेडमास्टर भी बन सकते हैं। हेडमास्टर मास्टर बनने के लिए मिनिमम क्वालिफिकेशन में आपको ग्रेजुएशन 50% , B.Ed. 50% के साथ और मास्टर डिग्री आपको 50% के साथ कंप्लीट करनी होगी।

FAQ

Leave a Comment

error: Content is protected !!