यदि आप Shastri बनने का सपना देख रहे हैं तो हम आपको Shastri Pay Scale (Salary) in HP is Seventh Pay Scale. के बारे में बताएंगे।
आज से 5 साल पहले मैं भी आपकी तरह एक एक स्ट्रगलर थी। इस इस पोस्ट के माध्यम से मैं आपको बताऊंगी की कि कुछ साल पहले मैं भी एक स्ट्रगलर थी। इस पोस्ट से मैं आपके साथ अपने अनुभव शेयर करूंगी। कड़ी मेहनत और कुछ ट्रिक्स और टिप्स की वजह से आज मैं लेक्चरर के रूप में काम कर रही हूं।
- टीचिंग डिपार्टमेंट में काम करना अपने आप में सौभाग्य का विषय है । Shastri बनके आप अपने करियर की शुरुआत कर सकते हैं । Shastri बनके आप एक अच्छी कमाई के साथ-साथ आप समाज में सम्मान प्राप्त कर सकते हैं
अगर आप टीचिंग प्रोफेशन के बारे में सोच रहे हैं तो आपका डिसीजन बिल्कुल सही है। अगर आपने Shastri बनने के बारे में ठान लिया है तो 1 दिन आप जरूर Shastri बन जाएंगे। यदि हम किसी भी चीज को दिल से चाहते हैं तो कायनात भी उसे हमें दिलाने में लग जाती है।
- सेवंथ पे कमिशन के बाद सैलरी में बहुत अधिक बढ़ोतरी हुई है। गवर्नमेंट जॉब प्राप्त करना हर व्यक्ति का सपना होता है सपना क्यों ना हो क्योंकि सबको सपने देखने का अधिकार सबको है।
Shastri Pay Salary in Himachal Pradesh in 2023 on Contract Basis:
Shastri’s Pay Will be Given in 2023 ( In the 7th Pay Commission) Basic’s 60% On Contract of 2 years = 35600 * 60/100
= 22860
= (23000)
Shastri Pay Salary in Himachal Pradesh in 2023:
- Basic Salary at the Time of Regularization= 35600
- Add: Dearness Allowances 31% of Basic Salary=35600*31/100
- = 11036
- Add: Compensatory Allowances = 200
- Add: House Rent Allowances = 300
- Add: 14% of NPS Employer Share of Basic + DA
- = 14% of (35600+11036)
- = 14% of 46636
- = 6529
- Gross Salary = Basic Salary + DA + CA +HRA + 14% of NPS Employer Share On Total Salary
- Gross Salary = 35600+11036+300+200+ 6529
- Gross Salary = 53665
Shastri कौन-कौन सी कक्षा को पढ़ाते हैं?
- Shastri का मुख्य कार्य Sixth से लेकर Tenth तक की Classes को संस्कृत पढ़ाना होता है।
Shastri बनने के लिए न्यूनतम योग्यता( Minimum Qualification) क्या है ?
- दसवीं अच्छे नंबरों से पास करें।
- 12वीं संस्कृत विषय के साथ 50% के साथ पास करें।
- 12वीं संस्कृत विषय के साथ पास करने के बाद शास्त्री / Graduation करनी होगी। Graduation में तीनों वर्षों में संस्कृत विषय का हों अनिवार्य है ।
- शास्त्री या संस्कृत विषय में Graduation करने के बाद आपको B.Ed. करनी होगी।
- B.Ed. करने के बाद शास्त्री बनने के लिए TET पास करना अनिवार्य है। टेट में 150 में से 90 नंबर का आना जरूरी है।
- TET क्लेयर करने के बाद आपको Commission की तैयारी शुरू कर देनी है ।
SHASTRI TET SYLLABUS IN 2023:
Syllabus of JBT TET | Total No. of Question | Total No. of Marks |
General Awareness including Himachal Pradesh, Current Affairs & Environment Studies | 30 | 30 |
Child Psychology and Development, Pedagogy, Teaching Learning Process. | 30 | 30 |
Shastri 10+2 Syllabus and Graduation Syllabus of Shastri | 90 | 90 |
Total | 150 | 150 |
Shastri (Written Exam) Syllabus:
Syllabus of 2nd Paper/ Paper of Subject | Total No. of Question | Total No. of Questions |
General Hindi | 10 | 20 |
General English | 10 | 20 |
General Science, General Knowledge & Current Affairs | 20 | 40 |
Reasoning and Mathematics | 5 | 10 |
Shastri 10+2 Syllabus | 10 | 20 |
Shastri Graduation Syllabus | 45 | 90 |
Total | 100 | 200 |
Shastri बनने के लिए चयन प्रक्रिया (Selection Process of Shastri):
- On the Basis of Seniority
- On the basis of Written Exam.
On the Basis of Seniority:
On the Basis of Written Exam.
- Shastri बनने के लिए State Govt के Department of Elementary Education के द्वारा भर्ती निकली जाती है।
- Shastri के लिए अनलाइन/ Offline आवेदन मांगे जाते है।
- अनलाइन आवेदन के बाद Minimum Qualification के मापदंड को अपनाकर आवेदन को या तो Accept किया जाता है या फिर रिजेक्ट किया जाता है ।
- जिन स्टूडेंट्स के फोरम को Accept किया जाता है उन्हे Written Exams के लिए रोल नंबर जारी किए जाते है ।
- Written Exams के बाद केटेगरी के आधार पर cutoff मार्क्स की लिस्ट जारी की जाती है।
- Documents की वेरीफिकेशन के बाद मेरिट में आने वाले स्टूडेंट्स को शास्त्री के तौर पर Appointment letter जारी किया जाता है ।
- Appointment Letter जारी होने के बाद Selected स्टूडेंट्स को C.M.O (Community Medical Officer) में Medical Certificate बनाना पड़ता है ।
- मेडिकल सर्टिफिकेट के प्रोसेस को पूरा करने के बाद अप्वाइंटमेंट लेटर के साथ आपको स्कूल जाकर Principal को जॉइनिंग रिपोर्ट देनी है।
शास्त्री बनने के लिए Female की अधिकतम आयु कितनी होनी चाहिए ?
Sr. NO. | Category | Age Limit |
1. | General Female | 45 |
2. | SC Female | 50 |
3. | ST Female | 50 |
4. | OBC Female | 50 |
Shastri बनने के लिए Male की अधिकतम आयु कितनी होनी चाहिए ?
Sr.No. | Category | Maximum age Limit |
1. | General (Male) | 45 |
2. | SC (Male) | 50 |
3. | ST (Male) | 50 |
4. | OBC (Male) | 50 |
Shastri बनने के लिए कौन से स्किल जरूरी है ?
- अगर आप टीचिंग प्रोफेशन में आ रहे हैं तो सबसे पहले आप को बच्चों के प्रति प्यार और बॉन्डिंग होनी चाहिए।
- Shastri बनने के लिए आप में एक Good कम्युनिकेशन स्किल होना चाहिए।
- आप में confidence होना चाहिए।
- आपको कंप्यूटर की अच्छी नॉलेज होनी चाहिए।
- आपमें दूसरों के प्रति रिस्पेक्ट होनी चाहिए
Shastri बनने के क्या फायदे हैं ?
- अगर आप बच्चों से प्यार करते हैं तो आपके पास Shastri बन के बच्चों के बीच में रहने का एक सुनहरा मौका है।
- टीचिंसाथ-साथ आप सोसाइटी में एक एक सम्मानित स्थान प्राप्त कर सकते हैं।
- Shastri बनने पर आपको एक बहुत ही अच्छी सैलरी दी जा है जो लगभग 45000 हजार के करीब हो सकती है।
- Shastri बन कर आप अपने सोसाइटी, अपने राज्य और अपने देश के विकास में महत्वपूर्ण भूमिकााा निभा सकते। क्योंकि बच्चेेेे हमारे देश का भविष्य है जिनका आप निर्माण रहे हैं।
- बच्चों की पढ़ाई के साथ-साथ स्वयं का विकास भी संभव है।
Shastri बनने के लिए तैयारी कैसे करें :
- किसी भी पेपर की तैयारी करने से पहले एक प्लानिंग तैयार की जाती है । पेपर की तैयारी करने से पहले आपको निम्नलिखित बातों का ध्यान रखना होगा ।
1 अपना Mind Set करें :
- जब आपने Shastri बनने की ठान ली है तो दुनिया की कोई ताकत आपको Shastri बनने बनने से कोई नहीं रोक सकती है बेशर्मी की आपको अपना Mind Set होगा और यह सोचना है कि मुझे Shastri ही बनना है।
- यदि किसी भी चीज को दिल से चाहते है तो कायनात भी आपको उस चीज को दिलाने में लग जाती है। यदि आप एक माइंडसेट से चलेंगे तो आप Shastri जरूर बनेगें ।
2 सिलेबस से Related Books Collect करें :
3. लगातार दो घंटे न्यूज़पेपर पढ़ें :
- आपको रेगुलर दो घंटे न्यूज़ पेपर पढ़ना है यदि आप रेगुलर दो घंटे न्यूज़पपर पढ़ते हैं तो मैं आपको विश्वास दिलाती हूं कि बहुत ही जल्दी आपको अपने GOAL में कामयाबी मिलेगी। क्योंकि न्यूज़पेपर एक ऐसा माध्यम है जिससे आपको किसी भी Exam को पास करने में बहुत अधिक सहायता मिलेगी।
4. अपना एक time Table Set करें :
- बुक्स खरीदने के बाद आपको एक टाइम टेबल सेट करना होगा। अगर आप एक स्टूडेंट है तो आपको टाइम की कोई दिक्कत नहीं है। अगर आप वर्किंग है तो आपको टाइम टेबल को Adjust करना होगा।आपको दिन में कम से कम 10 घंटे स्टडी को देने पड़ेंगे, क्योंकि इस थ्रोट कट कंपटीशन में पेपर क्वालीफाई करना एक बहुत बड़ी चुनौती है।
5. सोशल मीडिया से दूर रहे :
- सोशल मीडिया से दूरी बनाए रखें यदि आप जेबीटी बनने के लिए तैयारी कर रहे हैं तो आपको सोशल मीडिया से दूर रहना होगा। सोशल मीडिया में अपना टाइम व्यर्थ ना गवाएं। यदि आपको अप टू डेट रहना है तो इसके लिए आप लगातार न्यूज़पेपर पढ़ सकते है ।
6.बेवजह घर से बाहर ना निकले:
- जब आपने Shastri बनने की ठान ली है तो आप बेवजह घर से बाहर ना निकले। घर से बाहर निकल कर अपनाा टाइम Waste ना करें ।
7. नेगेटिविटी फैलाने वाले लोगों से दूर रहें :
- आपको नकारात्मकता फैलाने वाले लोगों से दूर रहना होगा जो हमेशा इस तरह की बातें करते हुए पाए जाते हैं कि Shastri बनना बहुत मुश्किल है हर कोई Shastri नहीं बन सकता। इन लोगों से दूर रहना है ।
8. अपने एग्जाम के बारे में किसी से बात ना करें :
- आप अपने exam के बारे मे किसी से बात ना करें कि आप क्या कर रहे हैं और आप क्या करने वाले हैं।
9. आप जो कुछ भी पढ़ रहे हैं पढ़ने के बाद उसे एक बार जरूर लिखें। ऐसा करने से आपके उस सब्जेक्ट और उस विषय पर मास्टरी हो जाएगी।।
10. डिसिप्लिन लाइफ स्टाइल को फॉलो करें। एक्सरसाइज करें और मेडिटेशन करें । यह आपको मानसिक और शारीरिक रूप से मजबूत बनाएगा।
Read More…
KVS में PGT कैसे बनें ? जानें पूरी भर्ती प्रक्रिया हिन्दी में।
एक महीने में कॉलेज प्रोफेसर की तैयारी कैसे करें ।
मुख्यमंत्री विवाह शगुन योजना क्या है ? इस योजना के तहत कितनी धनराशि दी जाती है ?
JOA IT क्या है ? JOA IT कैसे बनें ? जाने पूरी भर्ती प्रक्रिया हिन्दी में।
JOA सैलरी इन हिमाचल प्रदेश इन 2022-23.