Pay Scale (Salary) of PGT in Himachal Pradesh in 2023

अगर आप शिक्षक बनने के बारे में सोच रहे हैं तो हम आपको बतायेंगे PGT क्या है ? PGT कैसे बनें ? जानें पूरी भर्ती प्रक्रिया 2023-24 . टीचर्स या गुरु बन्ना अपने आप में एक सम्मान का विषय है। शिक्षक बनके आप देश के उज्जवल भविष्य की नींव रख सकते हैं। आप अपने देश के निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं।

  • मैं यह सब आपको इसलिए बता रही हूं क्योंकि मैं भी टीचिंग प्रोफेशन से संबंध रखती हूं पिछले 12 सालों से as a लेक्चरर मैं बच्चों को पढ़ा रही हूं। वैसे तो टीचिंग के अलावा आपको स्कूलों में बहुत से कार्य करने पड़ते हैं जैसे एनएसएस ,एनसीसी ,फ्री टेक्सटबुक्स ,एग्जामिनेशन और कई तरह के charge hold करने पड़ते हैं।

  • लेकिन जब हम स्कूल में क्लास रूम में जाकर बच्चों के साथ Interaction करते हैं उन्हें विषय के बारे में पढ़ाते हैं और पढ़ा कर जो सेटिस्फेक्शन मिलती है शायद ही किसी अन्य काम करके वह सेटिस्फेक्शन मिलती होगी।पिछले 12 सालों से मैं जिन बच्चों को मैं पढ़ा चुकी हूं उनमें से कुछ एक बच्चे बहुत अच्छी पोस्ट पर काम कर रहे हैं।

  • उन बच्चों से मिलकर जो खुशी होती है उस खुशी को शब्दों में बयां करना काफी नहीं होगा। आपको अपने आप में एक गर्व महसूस होगा जिस पौधे को आपने सींचा है आज वह पौधा इतना बड़ा होकर पर फलीभूत हो गया है।

  • अगर आप टीचिंग प्रोफेशन के बारे में सोच रहे हैं तो आपका डिसीजन बिल्कुल सही है. अगर आपने स्कूल PGT बनने के बारे में ठान लिया है तो 1 दिन आप जरूर PGTबन जाएंगे। यदि हम किसी भी चीज को दिल से चाहते हैं तो कायनात भी उसे हमें दिलाने में लग जाती है।

Table of Contents

School Lecturer Salary in Himachal Pradesh in 2023 on Contract Basis:

School Lecturer Will be Given in 2023 ( In 7th Pay Commission) Basic’s 60% On Contract of 2 years = 43000 * 60/100

= 25800

= (26000)

School Lecturer Salary in Himachal Pradesh in 2023

  • Basic Salary at the Time of Regularization=43000

  • Add: Dearness Allowances 31% of Basic Salary=43000*31/100

  • = 13330

  • Add: Compensatory Allowances = 200

  • Add: House Rent Allowances = 400

  • Add: 14% of NPS Employer Share of Basic Salary. =7970

  • Gross Salary = Basic Salary + DA + CA +HRA + 14% of NPS Employer Share On Total Salary

  • Gross Salary = 43000+13330+400+200+7970

  • Gross Salary = 64900

PGT क्या होते हैं? PGT कौन सी कक्षा को पढ़ाते हैं ?

  • PGT की Full Form Post Graduate Teacher है।
  • PGT को स्कूल लेक्चरर भी कहा जाता है। KV or NVS में इन्हे PGT के नाम से जाना जाता है। कुछ State में PGT को School Lecturer / व्याख्याता के रूप में जाना जाता है।Education डिपार्टमेंट में 2010 से पहले 11th और 12th के स्टूडेंट्स को पढ़ाने के लिए जिन अध्यापकों की नियुक्ति की जाती थी उन्हें स्कूल लेक्चरर या स्कूल व्याख्याता कहा जाता था क्योंकि स्कूल लेक्चरर को केवल प्लस वन और प्लस टू कक्षा को पढ़ाना होता था।

  • लेकिन 2010 की नई नोटिफिकेशन के बाद स्कूल लेक्चरर को PGT का पदनाम नाम दिया गया। नाम बदलने के के साथ-साथ स्कूल लेक्चरर का कार्य क्षेत्र को भी बदल दिया गया । इस नई नोटिफिकेशन के अनुसार PGT को इलेवंथ ट्वेल्थ की कक्षा के अलावा 6th to 10th एक विषय पड़ाना होगा।

  • PGT को 6th to 10th वही सब्जेक्ट पढ़ाना पड़ेगा जो उस अध्यापक ने ग्रेजुएशन और अपने मास्टर डिग्री में पढ़ा है। New Education Policy के अनुसार PGT 9th से 12th Classes को पढ़ाना होगा।

पीजीटी (PGT) कैसे बने ?

  • दसवीं की परीक्षा अच्छे नंबरों से पास करें।

  • प्लस वन में उन विषय का चयन करें जिन विषय में आपको आगे जाकर आपको मास्टर डिग्री करनी है।

  • ग्रेजुएशन अपने पसंदीदा स्ट्रीम या विषय में करें

  • पसंदीदा विषय में अच्छे नंबरों से Master डिग्री पास करें।

  • पसंदीदा विषय में Master डिग्री पास करने के बाद आपको B.Ed. करना होगा ।

  • 2023 के बाद PGT बनने के लिए टेट पास करना अनिवार्य है।

पीजीटी (PGT) बनने के लिए मिनिमम एसेंशियल क्वालीफिकेशन क्या है ?

  • अगर आप जनरल कैटेगरी से संबंध रखते हैं तो आपके मास्टर डिग्री में 50% होना आवश्यक है
  • यदि आप SC, ST, OBC , EX-SERVICE MAN, WARD OF EX-SERVICE MAN, HANDICAPPED, WIDOW कैटेगरी से संबंध रखते हैं तो आपके मास्टर डिग्री में 45% होने चाहिए।

  • 10th, 10+2, GRADUATION की परसेंटेज को स्कूल लेक्चरर की मिनिमम क्वालीफिकेशन में CONSIDER नहीं किया जाता है ।
  • MASTER डिग्री के साथ ही साथ आपके पास B.Ed. की डिग्री होना आवश्यक है।
  • यदि आप जनरल कैटगरी से संबंध रखते हैं तो आपके पास B.Ed. में 50% होना आवश्यक है।

  • यदि आप SC, ST, OBC , EX-SERVICE MAN, WARD OF EX-SERVICE MAN, HANDICAPPED, WIDOW कैटेगरी से संबंध रखते हैं तो आपके पास B.Ed. में 45% होने चाहिए ।
  • 2022 के बाद लेक्चरर बनने के लिए टेट पास करना अनिवार्य हो जाएगा। 2022 के बाद बिना टट के लेक्चर नहीं बन सकते हैं।
  • टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट में आपको 150 में से 90 मार्क्स लेने अनिवार्य होंगे।

  • यदि आप SC, ST, OBC , EX-SERVICE MAN, WARD OF EX-SERVICE MAN, HANDICAPPED, WIDOW कैटेगरी से संबंध रखते हैं तो आपके 150 में से 83 मार्क्स होने चाहिए।

  • TET क्लियर करने के बाद स्टेट गवर्नमेंट द्वारा लगभग हर साल लेक्चरर और पीजीटी की वैकेंसी निकाली जाती

  • आपको अपने State की Public Service Commission और Subordinate Selection Board की Website से Connected रहना है। केवी, नवोदय स्कूल की ऑफिशियल साइट से जुड़ें रहना है ।
  • जैसे ही कोई भी नोटिफिकेशन वैकेंसी से रिलेटेड साइट पर अपलोड की जाती है आपको चेक करके ऑनलाइन फॉर्म को सबमिट करना है।

पीजीटी (PGT) की चयन प्रक्रिया (Selection Process) क्या है ?

  • स्टेट Govt/ सेंट्रल Govt द्वारा PGT की भर्ती के लिए विज्ञापन निकाला जाता है।
  • PGT के लिए अनलाइन /ऑफलाइन आवेदन मांगे जाते है ।
  • अनलाइन /ऑफलाइन आवेदन के बाद Minimum Qualification के मापदंड को अपनाकर आवेदन को या तो Accept किया जाता है या फिर रिजेक्ट किया जाता है।

  • जिन स्टूडेंट्स के फोरम को Accept किया जाता है उन्हे Written Exams के लिए रोल नंबर जारी किए जाते है
  • Written Exams के बाद केटेगरी के आधार पर cutoff मार्क्स की लिस्ट जारी की जाती है।

  • Cutoff Marks की लिस्ट के बाद मेरिट के आधार पर स्टूडेंट्स को डॉक्युमेंट्स की वेरीफिकेशन के लिए बुलाया जाता है ।
  • Documents की वेरीफिकेशन की बाद मेरिट में आने वाले स्टूडेंट्स को PGT के POST पर Appointment letter जारी किया जाता है।
  • Appointment Letter जारी होने के बाद Selected स्टूडेंट्स को B.M.O (Block Medical Officer) C.M.O (Community Medical Officer) से Medical Certificate लेना पड़ता है

  • मेडिकल सर्टिफिकेट के प्रोसेस को पूरा करने के बाद अप्वाइंटमेंट लेटर के साथ आपको अपने स्कूल जो आपको Allot हुआ है, उस स्कूल में प्रिंसिपल को जॉइनिंग रिपोर्ट देनी है। जॉइनिंग रिपोर्ट के साथ आपको मैट्रिक 10 + 2, ग्रेजुएशन मास्टर और डिग्री B.Ed. आदि सर्टिफिकेट जमा करवाने हैं।

पीजीटी (PGT) के लिए डिजायरेबल क्वालिफिकेशन।

  • जिस State में आप जॉब कर रहे हैं उस स्टेट की आपको लोकल लैंग्वेज आनी चाहिए।

  • कंप्यूटर की नॉलेज होना भी डिजायरेबल क्वालिफिकेशन में आता है।

  • एमफिल और पीएचडी की डिग्री।

  • हिंदी और इंग्लिश दोनों लैंग्वेज की जानकारी।

क्या बिना बीएड किए पीजीटी (PGT) बन सकते हैं?

  • नहीं, बिना B.Ed. के आप PGT नहीं बन सकते है। B.Ed. करना PGT बनने के लिए एसेंशियल क्वालिफिकेशन है।अगर आप बिना B.Ed. किए हुए पीजीटी के लिए के लिए फॉर्म फिल करते हैं तो आपके फॉर्म को रिजेक्ट कर दिया जाएगा। नई शिक्षा नीति में B.Ed. करना अनिवार्य है।

क्या पीजीटी (PGT)बनने के लिए टेट पास करना जरूरी है ?

  • 2023 तक स्कूल लेक्चरर या पीजीटी बनने के लिए TET पास करना जरूरी नहीं है।

  • 2023 के बाद PGT की डायरेक्ट अपॉइंटमेंट और प्रमोशन दोनों के लिए टेट पास करना जरूरी हो जाएगा। न्यू एजुकेशन पॉलिसी में टेट पास करना मैंडेटरी है। न्यू एजुकेशन पॉलिसी में लेक्चरर को 9वीं से 12 वीं तक की क्लासेस को पढ़ना होगा।

  • नहीं, स्कूल लेक्चरर बनने के लिए एमफिल या पीएचडी का होना अनिवार्य नहीं है। एमफिल और पीएचडी आपकी एडिशनल एजुकेशन में आता है।

पीजीटी (PGT) बनने के लिए मिनिमम एज कितनी हो होनी अनिवार्य है?

  • PGT बनने के लिए मिनिमम क्वालिफिकेशन 21 वर्ष का होना अनिवार्य है यदि आप 21 ही वर्ष के हैं तो आप PGT बन सकते हैं।

पीजीटी (PGT)बनने के लिए अधिकतम आयु कितने वर्ष होनी चाहिए ?

  • स्कूल लेक्चरर बनने के लिए आप की अधिकतम आयु 45 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए यदि आपकी आयु 45 वर्ष से अधिक है तो आप स्कूल बनने के लिए लक्ष्य बनने के लिए एलिजिबल नहीं है।

Sr. NO. CategoryAge Limit
1.GENERAL CATEGORY21-45
2.SC (Scheduled Caste)18-50
3.ST (Scheduled Tribe)18-50
4.OBC (Other Backward Area)18-50
5.Ward of Ex-Serviceman18-50
6.Ex-Serviceman18-50
7.Handicapped18-50
8.Widow18-50

सरकारी पीजीटी (PGT) कैसे बने?

  • सरकारी स्कूल में PGT बनने के लिए आपके पास मास्टर डिग्री के साथ-साथ B.Ed. की डिग्री का होना अनिवार्य है।

  • 2023 के बाद आपको PGT करने के लिए टेट पास करना होगा।

पीजीटी (PGT) क्लास 2 या क्लास 3 कौन से ग्रेड में आते हैं?

  • जब एक पीजीटी अप्वॉइंट होता है तो उसे क्लास 3 में अप्वॉइंट किया जाता है लेकिन 3 साल की रेगुलर सर्विस के बाद लेक्चर को Class -11 Gazetted Officer बनाया जाता है।

पीजीटी (PGT) बनने के लिए कौन कौन से स्किल्स होना जरूरी है?

  • अगर आप टीचिंग प्रोफेशन में आ रहे हैं तो सबसे पहले आप को बच्चों के प्रति प्यार और बॉन्डिंग होनी चाहिए।

  • आप में high confidence होना चाहिए।

  • आपको कंप्यूटर की अच्छी नॉलेज होनी चाहिए।

  • आपमें दूसरों केप्रति रिस्पेक्ट होनी चाहिए

पीजीटी (PGT) बनने के क्या फायदे हैं?

  • अगर आप बच्चों से प्यार करते हैं तो आपके पास PGTबन के बच्चों के बीच में रहने का एक सुनहरा मौका है।

  • टीचिंसाथ-साथ आप सोसाइटी में एक एक सम्मानित स्थान प्राप्त कर सकते हैं।

  • PGT बनने पर आपको एक बहुत ही अच्छी सैलरी दी जा है जो लगभग 70 हजार के करीब हो सकती है।

  • PGT बन कर आप अपने सोसाइटी, अपने राज्य और देश की सेवा कर सकते है ।

  • बच्चों की पढ़ाई के साथ-साथ स्वयं का विकास भी संभव है।

पीजीटी (PGT) के क्या क्या कार्य होते हैं?

  • 11th 12th की क्लासेस के अतिरिक्त अन्य चार्जेस जैसे NSS (नेशनल सर्विस स्कीम) NCC (नेशनल कैडेट कोर) , Examination, RMSA और Free Dress

  • इसके अलावा प्रार्थना सभा में भाग लेना पड़ेगा। स्कूल की विभिन्न गतिविधियों जैसे स्पोर्ट्स मीट, कल्चरल प्रोग्राम, इत्यादि में भी Free Dresses, फ्री बुक्स, फ्री बोतल इत्यादि भी आपको Distribute करनी पड़ सकती है।

पीजीटी (PGT) की तैयारी कैसे करें ?

किसी भी पेपर की तैयारी करने से पहले एक प्लानिंग तैयार की जाती है। पेपर की तैयारी करने से पहले आपको निम्नलिखित बातों का ध्यान रखना होगा।

1 अपना Mind Set करें:

यदि आप किसी भी चीज को दिल से चाहते हो तो कायनात भी आपको उस चीज को दिलाने में लग जाती है। यदि आप एक माइंडसेट से चलेंगे तो 1 दिन आपका PGT बनने का सपना जरूर पूरा होग।

2 सिलेबस से Related Books Collect करें :

Sr.No.      Topics     QuestionMarks
1.Subject7070
2.General Hindi with Grammar0707
3.General English with Grammar0707
4.State GK With State Current Affairs0808
5.India& World GK with Current Affairs0808
  Total100100

2. सिलेबस से रिलेटेड बुक्स कलेक्ट करना है :

  • आपको जो दूसरा काम करना है वह है सिलेबस से रिलेटेड बुक्स कलेक्ट करना है । बुक्स में आपको सबसे पहले पार्टिकुलर सब्जेक्ट की बुक्स कलेक्ट करनी होगी। यह बुक्स आपकी इलेवंथ, ट्वेल्थ, ग्रेजुएशन और मास्टर डिग्री की बुक्स है।

  • इलेवंथ और ट्वेल्थ की बुक्स पढ़कर आपके बेसिक कांसेप्ट क्लियर हो जाएंगे। इलेवंथ और ट्वेल्थ की बुक्स पढ़ना बहुत जरूरी है।

3. लगातार दो घंटे न्यूज़पेपर पढ़ें।

अगर आप किसी आप PGT Exam की तैयारी के बारे में सोच रहे हैं तो आपको रेगुलर दो घंटे न्यूज़ पेपर पढ़ना है। यदि आप रेगुलर दो घंटे न्यूज़पपर पढ़ते हैं तो मैं आपको विश्वास दिलाती हूं कि बहुत ही जल्दी आपको अपनी मंजिल मिलेगी, क्योंकि न्यूज़पेपर एक ऐसा माध्यम है जिससे आपके जनरल नॉलेज ,जनरल अवेयरनेस के Concept क्लियर हो जाएंगे।

4. आप जब भी पढ़े सब्जेक्टिव बुक से ही पढ़ना शुरू करें।

  • अगर आप SPGT बनने का सपना देख रहे हैं तो सब्जेक्टिव बुक्स से ही पढ़ना शुरू करें। इससे आपके बेसिक कांसेप्ट क्लियर हो जाएंगे। सब्जेकटिव बुक के कंप्लीट होने के बाद ही ऑब्जेक्टिव बुक्स की स्टडी करें।

5. सब्जेक्टिव बुक्स की डिटेल स्टडी के बाद ऑब्जेक्टिव बुक्स की स्टडी करें।

  • Subjective Books की स्टडी के बाद objective Books की study करें । जब तक आपके बेसिक कान्सेप्ट clear नहीं होंगे तब तक Objective बुक्स की स्टडी करने का कोई फायदा नहीं होगा।

6. अपना एक time Table Set करें :

  • बुक्स खरीदने के बाद आपको एक टाइम टेबल सेट करना होगा। अगर आप एक स्टूडेंट है तो आपको टाइम की कोई दिक्कत नहीं है। अगर आप वर्किंग है तो आपको टाइम टेबल एडजस्ट करना होगा। आपको दिन में कम से कम 10 घंटे स्टडी को देने पड़ेंगे, क्योंकि आजकल के थ्रोट कट कंपटीशन में पेपर क्वालीफाई करना एक बहुत बड़ी चुनौती है।

  • इसलिए आपको स्टडी भी सीरियस होकर करनी पड़ेगी। 10 घंटे में से 6 घंटे आपको अपने पार्टिकुलर सब्जेक्ट को देने होंगे। 4 घंटे चार अलग-अलग सेक्शन को देने होंगे। 4 अलग-अलग section में General Hindi, General English, state current affair and GK Indian and World current affair and GK।

7. सोशल मीडिया से दूर रहे।

  • सोशल मीडिया से दूरी बनाए रखें यदि आप PGT ki तैयारी कर रहे हैं तो आपको सोशल मीडिया से दूर रहना है। बेवजह सोशल मीडिया में अपना टाइम व्यर्थ ना गवाएं।

8.बेवजह घर से बाहर ना निकले:

  • जब आपनेPGT बनने की ठान ली है तो आप बेवजह घर से बाहर ना निकले। घर से बाहर निकल कर आपका बेवजह टाइम वेस्ट होगा और आप अपने टारगेट पर फोकस नहीं कर पाएंगे

9. नेगेटिविटी फैलाने वाले लोगों से दूर रहें।

  • आपको नकारात्मकता फैलाने वाले लोगों से दूर रहना होगा, जो हमेशा इस तरह की बातें करते हुए पाए जाते हैं कि PGT बनना बहुत मुश्किल है। हर कोई PGT नहीं बन सकता। वे लोग आपके मोराल को डाउन करेंगे और आपको PGT बनने से रोकेंगे।

10. अपने एग्जाम के बारे में किसी से बात ना करे:

  • किसी को किसी भी तरह के कोई भी इंफॉर्मेशन ना दे कि आप क्या कर रहे हैं और आप क्या करने वाले हैं। इस बात का विशेष ध्यान रखें।

11. आप जो कुछ आप जो भी पढ़ रहे हैं पढ़ने के बाद उसे एक बार जरूर लिखें। ऐसा करने से आपके उस सब्जेक्ट और उस विषय पर मास्टरी हो जाएगी।।

12. डिसिप्लिन लाइफ स्टाइल को फॉलो करें। एक्सरसाइज करें और मेडिटेशन करें यह आपको मानसिक और शारीरिक रूप से मजबूत बनाएगा।

Leave a Comment

error: Content is protected !!