KVS PGT Computer Science Syllabus in 2023-24

अगर आप KVS में टीचर बनने का सपना देख रहे हैं इस पोस्ट मे हम आपको बतायेंगे कि KVS PGT Eligibility Criteria (KVS में PGT बनने के लिए क्या योग्यता होनी चाहिए । आपके इस सपने को साकार करने में हम आपकी मदद करेंगे।

  • Teaching profession को समाज में एक नोबल प्रोफेशन माना जाता है। केंद्रीय विद्यालय (KVS ) में PGT के रूप मे कार्य करना अपने आप में सम्मान का विषय है । आप ना केवल एक नोबल प्रोफेशन की ओर कदम रख रहे हैं बल्कि आपको देश की सेवा करने का भी मौका मिलेगा। आपको PGT एग्जाम की तैयारी करते हुए अपने धैर्य को बनाए रखना होगा और एक दिन आपको जरूर कामयाबी मिलेगी।

यदि आपको हमारा लेख अच्छा लग रहा है तो आगे पढ़ें। केंद्रीय विद्यालय में टीचिंग जॉब करना अपने आप में सम्मान का विषय है। टीचर बनकर आप ना केवल बच्चों को पढ़ाएंगे बल्कि स्वयं के व्यक्तित्व का भी लगातार विकास कर सकते है।

Table of Contents

KVS में PGT बनने के लिए Written Exams का क्या Syllabus है ?

KVS में PGT बनने के लिए Written Exams के दो पेपर होते है। दोनों पेपर को एक साथ 150 मिनट मे पूरा करना होता है ।

  • जनरल पेपर
  • सब्जेक्ट से related पेपर
  • हम आपको बताते चले दोनों पेपर को एक साथ 150 मिनट मे पूरा करना होता है । यदि आपको हमारी पोस्ट अछी लग रही है तो आगे पड़ें।

First पेपर (General पेपर) कितने मार्क्स का होता है ?

फर्स्ट पेपर 70 मार्क्स का होता है। जिसम मुख्य टॉपिक नीचे दिए गए है।

  • General Hindi
  • General English
  • Current Affaires & General Knowledge
  • Computer Literacy
  • Mathematics
  • Pedagogy

Second Paper (Subject का पेपर) कितने नंबर का होता है ?

  • Second Paper यानि subject का पेपर 80 नंबर का होता है

  • जिसमें आपको अपने सब्जेक्ट से रिलेटेड क्वेशन पूछे जाते है ।

  • KVS में आप 11 सब्जेक्ट में PGT बन सकते है।

  • KVS में सेकंड पेपर के लिए प्रशन 11th ,12th, Graduation और मास्टर डिग्री से प्रशन पूछे जाते है।

  • दोनों पेपर को मिलकर 150 नंबर का पेपर होता है जिसको आपने 150 मिनट यानी ढाई घंटे में पूरा करना होता है।

KVS में PGT बनने के लिए Written Exams Syllabus:

First Paper Syllabus- General Paper

Syllabus of First Paper/General Paper   Total No. of Question Total No. of Marks
General Hindi  1010
General English1010
General Knowledge & Current Affairs1010
Reasoning Ability1010
Mathematics1010
Pedagogy2020
Total7070

2nd Paper- Paper of Subject:

Syllabus of 2nd  Paper/ Paper of Subject   Total No. of QuestionTotal No. of Marks
Subject Syllabus of 12th Class1515
Subject Syllabus of Graduation Level 2020
Subject Syllabus of Master Level 3030
Current Issues Related to Subject1515
Total8080

PGT Computer Science Eligibility (Qualification) Criteria in 2023-24

PGT (Computer Science) Essential
Qualification
1. At least 50% Marks in aggregate in any of the following:

BE or B.Tech. (Computer Science /IT) from a recognized University / Institution.
OR
BE or B.Tech. any Stream and Post Graduate Diploma in Computer Science from a recognized University/Institute.
OR
M.Sc. (Computer Science/I ) / MCA from any recognized University.
OR
B.Sc. (Computer Science/ BCA and Post Graduate Degree in any subject from a recognized University.
OR
Post Graduate Diploma in Computer Science/IT and Post Graduate Degree in any subject from a recognized University/Institute.
OR
‘B’ Level from DOEACC/NIELT and Post Graduate Degree in any subject.
OR
‘C’ Level from DOEACC/NIELT Ministry of Information and Communication Technology and Graduation.

2. Proficiency in teaching in Hindi or English.

3. B.Ed. is not Compulsory for PGT Computer Science.

4. If you would like to become a Principal in the Future through Promotion and Direct Appointment then B.Ed. is Compulsory.

क्या KVS में PGT Computer Science बनने के लिए CTET जरूरी है ?

  • केंद्रीय विद्यालय में पीजीटी बनने के लिए फिलहाल CTET जरूरी नहीं है।

  • न्यू एजुकेशन पॉलिसी के अनुसार PGT बनने के लिए CTET क्लियर करना आवश्यक है ।

  • 2023 से बिना CTET क्लियर किए आप KVS में PGT नहीं बन सकते हैं।

KVS में किन-किन विषयों में PGT बन सकते हैं ?

  • (PGT) English
  • (PGT) Hindi
  • (PGT) Commerce
  • (PGT) Economics
  • (PGT) Physics
  • (PGT) Chemistry
  • (PGT) Biology
  • (PGT) Mathematics
  • (PGT) Computer Science
  • (PGT) History
  • (PGT) Geography

केंद्रीय विद्यालय में PGT बनने के लिए चयन प्रक्रिया (Selection Process of KVS PGT)

  • सेंट्रल Govt द्वारा PGT की भर्ती के लिए विज्ञापन निकाला जाता है ।
  • PGT के लिए अनलाइन आवेदन मांगे जाते है ।
  • अनलाइन आवेदन के बाद Minimum Qualification के मापदंड को अपनाकर आवेदन को या तो Accept किया जाता है या फिर रिजेक्ट किया जाता ह
  • जिन स्टूडेंट्स के फोरम को Accept किया जाता है उन्हे Written Exams के लिए रोल नंबर जारी किए जाते है ।
  • Written Exams के बाद केटेगरी के आधार पर cutoff मार्क्स की लिस्ट जारी की जाती है।

  • KVS में PGT बनने के लिए written Exam को पास करने के बाद आपको इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा। KVS में PGT बनने के लिए 60 नंबर का इंटरव्यू होता है ।

  • इंटरव्यू को केवल 15% वेटेज दी जाती है । यानि 60 नंबर का 15% = 9 नंबर । यदि आपको इंटरव्यू को 60 में से 60 नंबर भी मिलते है तो आपके केवल 9 नंबर ही Total Count किए जाएंगे।
  • KVS में 150 नंबर का Written Exams होता है। Written Exams को केवल 85% Weightage दी जाती है ।

  • यदि आप 150 में से 150 नंबर भी लेते है तो आपके 127.5 नंबर Count किए जाएंगे ।

  • Documents की वेरीफिकेशन ओर साक्षातकार (Interview ) के बाद मेरिट में आने वाले स्टूडेंट्स को PGT के तोर पर Appointment letter जारी किया जाता है ।

  • Appointment Letter जारी होने के बाद Selected स्टूडेंट्स को C.M.O (Community Medical Officer) में Medical Certificate बनाना पड़ता है ।

  • मेडिकल सर्टिफिकेट के प्रोसेस को पूरा करने के बाद स्कूल में प्रिंसिपल को जॉइनिंग रिपोर्ट देनी है।

  • जॉइनिंग रिपोर्ट के साथ आपको मैट्रिक 10 + 2 ग्रेजुएशन मास्टर डिग्री B.Ed. और मास्टर Degree के सर्टिफिकेट जमा करवाने होते हैं।

केंद्रीय विद्यालय में Written Test कितने मार्क्स का होता है?

  • केंद्रीय विद्यालय Written Test 150 नंबर का होता है जिसको आप 150 मिनट यानि ढाई घंटे में पूरा करना होता है।

  • Written exams में दो पेपर होते है। दोनों पेपर को एक साथ 150 मिनट यानि 2½ घंटे मे पूरा करना होता है।

KVS में PGT बनने महिलाओं की अधिकतम उम्र कितनी होनी चाहिए?

केवी पीजीटी बनने के लिए सभी कैटेगरी की महिलाओं को आयु में 10 वर्ष की छूट है। KVS में पीजीटी बनने के लिए अधिकतम आयु 40 वर्ष है।

  • सामान्य वर्ग की महिला के लिए आयु = 40+10 = 50

  • एससी (SC) वर्ग की महिलाओं के लिए उम्र अधिकतम उम्र = 40+5+10 = 55

  • एससी (ST) वर्ग की महिलाओं के लिए उम्र अधिकतम उम्र = 40+5+10 = 55

  • ओबीसी ( OBC ) वर्ग की महिलाओं के लिए उम्र अधिकतम उम्र = 40+3+10 = 53

Sr. NO.CategoryAge Limit
1.General Female40
2.SC Female55
3.ST Female55
4.OBC Female53

KVS में PGT बनने के लिए पुरुषों (Male) की अधिकतम आयु कितनी होती है?

Sr.No.CategoryMaximum age Limit
1.General   (Male)4o
2.SC (Male)45
3.ST (Male)45
4.OBC (Male)43

क्या KVS में PGT बनने के लिए एमफिल और पीएचडी जरूरी है ?

  • केंद्रीय विद्यालय केवीएस में पीजीटी बनने के लिए एमफिल और पीएचडी का होना जरूरी नहीं है। आप बिना M.Phil. और पीएचडी के केंद्रीय विद्यालय में पीजीटी बन सकते हैं।

KVS में PGT बनने के लिए Master Degree or B.Ed. में कितनी % होनी चाहिए ?

% In Master Degree:

Sr.No.Categories% In Master Degree
1.General50%
2.SC45%
3.ST45%
4.OBC45%

% In B.Ed. For PGT:

Sr.No.Categories% In B.Ed.
1.General50%
2.SC45%
3.ST45%
4.OBC45%

क्या KVS में PGT बनने के लिए B.Ed. Compulsory है?

  • KVS में PGT बनने के लिए B.Ed. होना जरूरी है बिना B.Ed. के आप KVS में PGT नहीं बन सकते।

  • स्पेशल B.Ed. Degree वाले candidate KVS में PGT बनने के लिए Eligible नहीं है।

KVS में PGT बनने के लिए किन-किन भाषाओं/ Language का ज्ञान होना चाहिए ?

  • केंद्रीय विद्यालय में पीजीटी बनने के लिए इंग्लिश और हिंदी दोनों भाषाओं का ज्ञान होना चाहिए।

  • दोनों languages की knowledge आपके Essential Qualification में आता है ।

KVS में PGT बनने के लिए कौन से स्किल जरूरी है ?

  • अगर आप टीचिंग प्रोफेशन में आ रहे हैं तो सबसे पहले आप को बच्चों के प्रति प्यार और बॉन्डिंग होनी चाहिए।

  • आप में high confidence होना चाहिए।

  • आपको कंप्यूटर की अच्छी नॉलेज होनी चाहिए ।

  • आपमें दूसरों केप्रति रिस्पेक्ट होनी चाहिए

KVS में PGT की तैयारी कैसे करें :

किसी भी पेपर की तैयारी करने से पहले एक प्लानिंग तैयार की जाती है । पेपर की तैयारी करने से पहले आपको निम्नलिखित बातों का ध्यान रखना होगा ।

1 अपना Mind Set करें :

  • जब आपने KVS में PGT बनने की ठान ली है तो दुनिया की कोई ताकत आपको KVS में PGT बनने से कोई नहीं रोक सकता है बशर्ते कि आपको एक माइंडसेट बनाना होगा और यह सोचना है कि मुझे KVS में PGT ही बनना है।
  • यदि किसी भी चीज को दिल से चाहते हो तो कायनात भी आपको उस चीज को दिलाने में लग जाती है।nयदि आप एक माइंडसेट से चलेंगे तो आप KVS PGT जरूर बनेगें ।

2 सिलेबस से Related Books Collect करें :

  • General Paper की तैयारी के लिए कम से कम 5 से 6 घंटे दें। क्यूंकि General Paper में आपको 7 टॉपिक को पढ़ना होगा ।
  • आपको जो दूसरा काम करना है वह है सिलेबस से रिलेटेड बुक्स कलेक्ट करना है । बुक्स में आपको सबसे पहले पार्टिकुलर सब्जेक्ट की बुक्स कलेक्ट करनी होगी। यह बुक्स आपकी इलेवंथ ट्वेल्थ ग्रेजुएशन और मास्टर डिग्री की बुक्स है।
  • इलेवंथ और ट्वेल्थ की बुक्स पढ़कर आपके बेसिक कांसेप्ट क्लियर हो जाएंगे। इलेवंथ और ट्वेल्थ की बुक्स पढ़ना बहुत जरूरी है।

3. लगातार दो घंटे न्यूज़पेपर पढ़ें :

  • आपको रेगुलर दो घंटे न्यूज़ पेपर पढ़ना है यदि आप रेगुलर दो घंटे न्यूज़पपर पढ़ते हैं तो मैं आपको विश्वास दिलाता हूं कि बहुत ही जल्दी आपको अपने गोल में कामयाबी मिलेगी। क्योंकि न्यूज़पेपर एक ऐसा माध्यम है जिससे आपको किसी भी Exam को पास करने में बहुत अधिक सहायता मिल
  • अगर आप PGT बनने का सपना देख रहे हैं तो सब्जेक्टिव बुक्स से ही पढ़ना शुरू करें इससे आपके बेसिक कांसेप्ट क्लियर हो जाएंगे सब्जेक्ट बुक के कंप्लीट होने के बाद ही ऑब्जेक्टिव बुक्स की स्टडी करें।

5. सब्जेक्टिव स्टडी के बाद ऑब्जेक्टिव स्टडी करें :

  • Subjective स्टडी के बाद objective स्टडी करने । जब तक बेसिक कान्सेप्ट clear नहीं होंगे तब तक Objective बुक्स के स्टडी करने का कोई फायदा नहीं होगा।

6. अपना ऐक time Table Set करें :

  • बुक्स खरीदने के बाद आपको एक टाइम टेबल सेट करना होगा। अगर आप एक स्टूडेंट है तो आपको टाइम की कोई दिक्कत नहीं है। अगर आप वर्किंग है तो आपको टाइम टेबल कर Adjust करना होगा आपको दिन में कम से कम 10 घंटे स्टडी को देने पड़ेंगे । क्योंकि इस थ्रोट कट कंपटीशन में पेपर क्वालीफाई करना एक बहुत बड़ी चुनौती है।

7. सोशल मीडिया से दूर रहे :

  • सोशल मीडिया से दूरी बनाए रखें यदि आप KVS में PGT बनने के लिए तैयारी कर रहे हैं तो आपको सोशल मीडिया से दूर रहना होगा। सोशल मीडिया में अपना टाइम व्यर्थ ना गवाएं। यदि आपको अप टू डेट रहना है तो इसके लिए आप लगातार न्यूज़पेपर पढ़ सकते है ।

8.बेवजह घर से बाहर ना निकले:

  • जब आपने PGT बनने की ठान ली है तो आप बेवजह घर से बाहर ना निकले। घर से बाहर निकल कर टाइम Waste ना करें ।

9. नेगेटिविटी फैलाने वाले लोगों से दूर रहें :

  • आपको नकारात्मकता फैलाने वाले लोगों से दूर रहना होगा जो हमेशा इस तरह की बातें करते हुए पाए जाते हैं कि PGT बनना बहुत मुश्किल है हर कोई PGT नहीं बन सकता। इन लोगों से दूर रहना है ।

10. अपने एग्जाम के बारे में किसी से बात ना करें

  • आप अपने exam के बारे मे किसी से बात ना करें कि आप क्या कर रहे हैं और आप क्या करने वाले हैं।

11. आप जो कुछ भी पढ़ रहे हैं पढ़ने के बाद उसे एक बार जरूर लिखें। ऐसा करने से आपके उस सब्जेक्ट और उस विषय पर मास्टरी हो जाएगी।।

12. डिसिप्लिन लाइफ स्टाइल को फॉलो करें। एक्सरसाइज करें और मेडिटेशन करें यह आपको मानसिक और शारीरिक रूप से मजबूत बनाएगा।

Read More:

Leave a Comment

error: Content is protected !!