HDO Full Form In Hindi (HDO का पूरा नाम क्या है)

यदि आप बागवानी का शौक रखते हैं और आप बागवानी के क्षेत्र में अपना करियर बनाना चाहते हैं तो आपके पास HDO बनने का एक बहुत ही सुनहरा मौका है। HDO बन कर ना केवल आप अपने शौक को पूरा करेंगे बल्कि अपने करियर को ऊंचाइयों पर ले जा सके है।

इस पोस्ट के माध्यम से हम आपको बताएंगे कि आप किस तरह से बागवानी में अपना करियर बना सकते हैं। बागवानी का क्षेत्र एक ऐसा क्षेत्र है जिसमें आप अपने शौक के साथ-साथ अच्छी सैलरी भी ऑन कर सकते हैं।

यदि आपको हमारी यह पोस्ट अच्छी लग रही है तो आप अंत तक हमारे साथ जुड़े रहे मैं आपको विश्वास दिलाता हूं कि इस पोस्ट को पढ़ने के बाद आपको HDO कैसे बने के बारे में विस्तृत जानकारी प्राप्त होगी।

HDO full form क्या है ?

HDO की FULL FORM Horticulture Development Officer होती है ? Horticulture Development Officer Class-1 Gattzed Officer होता है।

Qualification for Horticulture Development Officer:

  • 10+2 Medical/Non-Medical

  • B.Scs. in Horticulture/Forestry.

  • M.Sc. in Horticulture/Forestry.

  • HDO बनने के लिए M.Sc. Horticulture/Forestry में होना आवश्यक है।

  • यदि आप के पास केवल B.SC है तो आप HDO बनने के लिए Eligible नहीं है।

  • आप B.Sc करके HEO (Horticulture Extension Officer) बन सकते है।

  • Horticulture में B.Sc. करके आप केवल HEO (Horticulture Extension Officer) बन सकते है।

10+2Medical/ Non-Medical/Commerce
50%
B.Sc..Horticulture/Forestry50%
M.Sc.Horticulture/Forestry50%

HDO बनने के लिए भर्ती कौन सी एजेंसी करती है?

HDO की भर्ती राज्य के पब्लिक सर्विस कमीशन (Public Service Commission) के द्वारा की जाती है। Public Service Commission के द्वारा लगभग प्रत्येक वर्ष में वैकन्सी निकली जाती है।

HDO कौन सी Class में आते हैं?

HDO Class -1 Gazetted- Officer होते है। HDO अपने ब्लॉक के बागवानी फील्ड के मुखिया होते है।

Minimum and Maximum age limit for HDO Post in Different Categories:

Sr. NO.CategoryAge Limit
1.GENERAL CATEGORY18-45
2.SC (Scheduled Caste)18-50
3.ST (Scheduled Tribe)18-50
4.OBC (Other Backward Area)18-50
5.Ward of Ex-Serviceman18-50
6.Ex-Serviceman18-50
7.Handicapped18-50
8.Widow18-50

Syllabus for HDO Exams:

Sr.No.      Topics     QuestionMarks
1.Subject7070
2.General Hindi with Grammar0707
3.General English with Grammar0707
4.State GK With State Current Affairs0808
5.India& World GK with Current Affairs0808
  Total100100

Percentage in B.Sc. and M.Sc. for HDO Post:

ASr. NO.CategoryMarks %
1.GENERAL CATEGORY (Male)50%
2.SC  (Scheduled Caste)  45%
3.ST Male (Scheduled Tribe)45%
4.OBC Male (Other Backward Area)45%
5.Ex-Serviceman45%
6.Ward of Ex-Serviceman45%
7.Handicapped45%
8.Widow45%

HDO बनने के लिए कौन कौन से स्किल्स होना जरूरी है?

  • आपको बागवानी में Interest होना चाहिए ।

  • आप में high confidence होना चाहिए।

  • आपको कंप्यूटर की अच्छी नॉलेज होनी चाहिए।

  • आपमें दूसरों केप्रति रिस्पेक्ट होनी चाहिए

HDO बनने के क्या फायदे हैं?

  • अगर आप Nature से प्यार करते है तो आपके पास नेचर के बिच में रहने का एक सुनहरा मौका है।

  • इस फील्ड में जॉब के साथ साथ आप सोसाइटी में एक एक सम्मानित स्थान प्राप्त कर सकते हैं।

  • HDO पर आपको एक बहुत ही अच्छी सैलरी दी जा है जो लगभग 80000 हजार के करीब हो सकती है।

HDO के क्या कार्य है?

  • HDO अपने ब्लॉक में बागवानी का मुख्य ऑफिसर होता है।

  • अपने ब्लॉक में बागवानी से संबंधित निर्णय HDO को ही लेने होते हैं तथा अपने अधीनस्थों से काम लेना HDO की जिम्मेवारी है।

  • बागवानी से संबंधित निर्णय जैसे बागवानों को सब्सिडी देना।

  • बागवानों को बागवानी की नई नई तकनीक से अवगत करवाना।

  • बागवानों को प्रशिक्षण देना।

  • बागवानों को नई नई किस्म के पौधे उपलब्ध करवाना।

  • बागवानों को प्राकृतिक खेती और प्राकृतिक कीटनाशकों के प्रयोग करने के लिए प्रोत्साहित करना।

बागवानों की आर्थिकी को सुधारना तथा उनके जीवन स्तर में वृद्धि करना।

अपने आसपास के वातावरण को प्रदूषण से सुरक्षित रखना ।

Leave a Comment

error: Content is protected !!