कॉन्पिटिटिव एग्जाम में बैठने वाले विद्यार्थी प्राय: इस बात को लेकर चिंतित रहते हैं कि वो Competitive Exams/प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कैसेे करें। आपकी चिंता होना लाजमी है।
- यदि आप भी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं तो घबराने की कोई बात नहीं है । इस पोस्ट के माध्यम से हम आपको बताएंगे कि आप कैसे प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर सकते हैं?
- इस पोस्ट को पढ़ने के बाद आपको पॉजिटिव एनर्जी मिलेगी । इस पॉजिटिव एनर्जी से आप अपने Competitive एग्जाम की तैयारी बड़े जोरों शोरों से करेंगे और अपनी जिंदगी में जरूर सफल होंगे। क्योंकि आज से 10 साल पहले मैं भी आपकी तरह Competitive एग्जाम की तैयारी कर रही थी
कंपीटेटिव एग्जाम की तैयारी करते हुए जिंदगी में कई उतार-चढ़ाव आए कभी निराशा हाथ लगी तो कभी बहुत हताश हुए लेकिन फिर भी अपनी तैयारियों को जारी रखा। मैंने कभी भी कोशिश करना नहीं छोड़ी ,जब तक कि अपने मुकाम तक नहीं पहुंच पाई। इसी जिद की वजह से आज मैं पिछले 10 सालों से As a लेक्चरर गवर्नमेंट जॉब कर रही हूं।
- यदि आपको सफलता नहीं मिल रही है तो हताश मत होइए। अपनी मेहनत और अपनी कोशिशों को जारी रखिए एक दिन आपको जरुर सफलता मिलेगी आज इस पोस्ट के माध्यम से मैं आपको बताऊंगी कि आपको कंपटीशन एग्जाम की तैयारी कैसे करनी है।
- विलियम जेम्स ने लिखा है कि परीक्षा के दौरान थोड़ा सा आत्मविश्वास परीक्षा से पहले किए गए ढेरों प्रयासों से कहीं अधिक अच्छा परिणाम दे सकता है। आप जब भी परीक्षा देने जाएं आत्मविश्वास के साथ परीक्षा देने जाएं ।
- अपने आत्मविश्वास को बनाए रखें। आज जबकि प्रतियोगी परीक्षाएं दिन प्रतिदिन अधिक से अधिक स्पर्धात्मक होती जा रही है। इस टाइम में आपको अपने विश्वास को बनाए रखना है। परीक्षा की तैयारी की समुचित पद्धति और परीक्षा के दौरान अपनाई जाने वाली कला आपको बहुत अच्छे रिजल्ट दे सकती है।
- प्रतियोगी परीक्षा और शैक्षणिक परीक्षा में अंतर होता है। Competitive Exams में आपको अन्य अभ्यर्थियों की तुलना में बहुत अधिक मेहनत करनी होती है बल्कि मेरिट में अपना स्थान रखना पड़ता है। शैक्षणिक परीक्षा में आपको केवल सिलेबस में पास होना होता है।
- लेकिन कॉन्पिटिटिव एग्जाम में पास होने का क्राइटेरिया बिल्कुल अलग है। शैक्षणिक परीक्षाएं और प्रतियोगी परीक्षाओं का क्षेत्र भिन्न-भिन्न है जिनके लिए विभिन्न विभिन्न तकनीक अपनाई जानी चाहिए।
Table of Contents
प्रतियोगितात्मक परीक्षा देना एक कला है और इस कला में प्रयास द्वारा महारत हासिल की जा सकती है। यह सही है कि विषय का ज्ञान होना किसी भी परीक्षा में चाहे वह शैक्षणिक हो या प्रतियोगितात्मक हो कड़ी मेहनत ही सफलता की पूर्व शर्त है। लेकिन यदि आप में कॉन्पिटिटिव एग्जाम देने की कला या महारत ना हो तो आपका पढ़ाई करने का कोई भी मतलब नहीं रह जाता है।
- हमेशा यह याद रखें कि प्रतियोगि देना एक कला है और यह कला प्रयास से ही विकसित हो सकती है। एग्जाम को पास करने के लिए आपको मैदान में उतरना पड़ेगा। जब भी आपको competitive एग्जाम देने जाएं, तो कॉन्फिडेंस के साथ जाएं ।प्रतियोगी परीक्षा में बहुत से विद्यार्थी कई ग्रुप, कई स्थान और अलग-अलग समुदाय से होंगे।
- जब आप एग्जामिनेशन हॉल में जाएं घबराएं नहीं। जल्दबाजी में रोल नंबर ना भरे । रोल नंबर गलत ना भरें । यदि आप रोल नंबर गलत भरते है तो पेपर के स्टार्ट होने से पहले ही आपका confidence लूज़ हो जाएगा। अगर आपको रोल नंबर भरने में दिक्कत आ रही है तो आप इनविजीलेटर से बात करें।
- एग्जामिनेशन हॉल में जाकर नर्वस ना हो। किसी भी पेपर की तैयारी करने से पहले एक प्लानिंग तैयार की जाती है और स्ट्रैटिजी बनाई जाती है की कैसे पेपर को solve करना है ।
Sr. NO. | Category | Marks % |
1. | GENERAL CATEGORY (Male) | 50% |
2. | SC (Scheduled Caste) | 45% |
3. | SC Female (Scheduled Caste) | 45% |
4. | ST Male (Scheduled Tribe) | 45% |
5. | OBC Male (Other Backward Area) | 45% |
6. | Ex-Serviceman | 45% |
7. | Ward of Ex-Serviceman | 45% |
8. | Handicapped | 45% |
9. | Widow | 45% |
10. | Divorced Women | 45% |
10वीं के बाद कौन से प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करके सरकारी नौकरी मिल सकती है?
- 10वीं के बाद इन competitive exams की तैयारी करके सरकारी नौकरी ले सकते है।
- इंडियन आर्मी
- मर्चेंट नेवी
- रेलवे
- पटवारी
12वीं के बाद कौन से प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करके सरकारी नौकरी मिल सकती है?
- JOA (IT) In Different Department
- JOA (ACCOUNTS) In Different Department
- फॉरेस्ट गार्ड इन फॉरेस्ट डिपार्टमेंट
- डाटा एंट्री ऑपरेटर।
- सुपरवाइजर IN DIFFERENT DEPARTMENT
- क्लर्क
- क्लर्क इन बैंकिंग सेक्टर
- पटवारी
- प्राइमरी टीचर
- रेलवे
BA के बाद कौन से प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करके सरकारी नौकरी मिल सकती है?
- SDM
- BDO
- तहसीलदार
- नायब तहसीलदार
- सीडीपीओ
- TWO
- Treasury Office
- R.M. ( Regional Manager)
- P.O (PROBASIONERY OFFICER IN BANK)
Competitive Exams के प्रकार :
Different Post in Education Department:
यदि आप कम्पेटिटिव exam की तैयारी कर रहें है तो आपके पास एजुकेशन Department एक अच्छा ऑप्शन है । Govt Sector में सबसे ज्यादा वैकन्सी टीचिंग जॉब की है। टीचिंग प्रफेशन को समाज में हमेशा एक Respected प्रफेशन माना जाता है । आपके पास भी टीचर बनने का सुनहरा मोका है । प्राइमेरी टीचर से लेकर कॉलेज प्रोफेसर की न्यूनतम योग्यता के बारे मे रूबरू कराएंगे ।
- यदि आपको हमारी पोस्ट अच्छी लग रही है तो आगे पढ़े। में आपको विश्वास दिलाती हूँ कि इस पोस्ट को पढ़कर कर अपको competitive Exams की preparation में बहुत अधिक मदद मिलेगी।
Sr. No. | Type of Govt. Job | Minimum Qualification. |
1. | JBT/PRT | 10+2 and Two year of JBT Diploma / ETT(Elementary Teacher Training)/ Diploma in Education. TET is compulsory. |
2. | TGT( Arts) | Graduation with Arts Stream. B.Ed. and TET is Compulsory. |
3. | TGT (Non-Medical) | Graduation with Non-Medical Stream. B.Ed. and TET is Compulsory. |
4. | TGT (Medical) | Graduation with Medical Stream. B.Ed. and TET is Compulsory. |
5. | Language Teacher(LT) | Graduation with one particular language Subject) with B.Ed. and TET is Compulsory. |
6. | Shastri | Graduation in shastri with B.Ed. and TET is Compulsory. |
7. | School Lecturer | Master’s Degree with B.Ed. TET is not yet Compulsory. |
8. | College Lecture/Assistant Professor | Master Degree with 55%, NET/SET is compulsory. |
Different Gov. Job opportunities in Horticulture Department:
Sr. NO. | Type of Govt. Job | Minimum Qualification |
1. | H.D.O | M.Sc in Horticulture |
2. | H.E.O | B.Sc in Horticulture |
3. | J.E | Diploma in Civil Engineering |
4. | JOA (IT) | 10+2 and 1-year Computer Course |
5. | JOA ( Accounts ) | 10+2 with accountancy |
6. | Data Entry Operator | 10+2 with computer course |
Different Gov. Job opportunities in Agriculture Department:
Sr. NO. | Type of Govt. Job | Minimum Qualification |
1. | H.D.O | M.Sc. in Agriculture |
2. | H.E.O | B.Sc. in Agriculture |
3. | J.E | Diploma in Civil Engineering |
4. | JOA (IT) | 10+2 and 1-year Computer Course |
5. | JOA ( Accounts ) | 10+2 with accountancy |
6. | Data Entry Operator | 10+2 with computer course |
Competitive EXAMS की तैयारी कैसे करें
1 अपना Mind Set करें :
आपकोअपना Mind सेट करना होगा की आपको competitive Exams की तैयारी करनी है । यदि आपने
Competitive EXAMS की तैयारी कैसे करें
1 अपना Mind Set करें :
- आपकोअपना Mind सेट करना होगा की आपको competitive Exams की तैयारी करनी है । यदि आपने Competitive इग्ज़ैम की तैयारी के लिए Mind Set कर लिया है तो दुनिया के कोई ताकत आपको सफल होने से नहीं रोक सकती है ।
- यदि आप किसी भी चीज को दिल से चाहते हो तो कायनात भी आपको उस चीज को दिलाने में लग जाती है। यदि आप एक माइंडसेट से चलेंगे तो 1 दिन आपका सपना जरूर पूरा होगा ।
2 सिलेबस से Related Books Collect करें :
- आपको जो दूसरा काम करना है वह है सिलेबस से रिलेटेड बुक्स कलेक्ट करना है । जिस एग्जाम की आप तैयारी कर रहे हैं सबसे पहले उसका सिलेबस देखिए और सिलेबस के अनुसार ही पढ़ना शुरू कीजिए। जब आपने यह मन बना लिया कि आपको कंपटीशन एग्जाम की तैयारी करनी है तो उसके बाद आपको सबसे पहले उस एग्जाम से संबंधित सिलेबस को डाउनलोड करना है खरीदना है या अपने दोस्तों से पता करना है।
Regular 2 घन्टे समाचार पत्र की पढ़ाई करें :
- आपको लगातार हर रोज 2 घंटे न्यूज़पेपर को पढ़ना है। क्योंकि न्यूज़पेपर पढ़ने से आपके करंट अफेयर्स तो क्लियर होंगे होंगे साथ ही साथ आपके पेपर की 40% तैयारी भी हो जाएगी।
- न्यूज़पेपर को पढ़ना आपको अपने डेली रूटीन में शामिल करना है। मैं आपको विश्वास दिलाता हूं कि यदि आप लगातार 1 साल तक 2 घंटे न्यूज़पेपर पड़ेंगे तो आपको 1 दिन सफलता जरूर मिलेगी।
सोशल मीडिया से दूर रहें :
- यदि आप किसी भी तरह के कॉन्पिटिटिव एग्जाम को पास करना चाहते हैं तो मेरी आपसे एक विनम्र प्रार्थना है कि आप जितना दूर हो सके अपने फोन ,सोशल मीडिया से इतना दूर रहे। क्योंकि सोशल मीडिया आपको बार-बार Distract करने की कोशिश करेगा। इस वजह से आप अपने कॉन्पिटिटिव एग्जाम की पूरी Concentration के साथ पढ़ाई नहीं कर पाएंगे।
- यदि फिर भी आपको सोशल मीडिया का प्रयोग करना ही है तो आप सुबह शाम एक टाइम टेबल बनाकर 10 से 15 मिनट अपने सोशल मीडिया अकाउंट को चेक कर सकते है। यदि आप इससे ज्यादा टाइम सोशल मीडिया पर व्यर्थ waste करेंगे तो मुझे नहीं लगता कि आप कभी-कभी Competitive एग्जाम की तैयारी कर पाएंगे।
- आज के इस स्पर्धात्मक युग मे प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करना बहुत ही मुश्किल है। प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करने का मतलब है अपने आप को मारना, इसका अर्थ यह है कि अपने मन को मारना। किसी भी तरह का सोशल मीडिया ,शादी , विवाह या दोस्तों के साथ घूमने नहीं जाना है। अपने आपको बस पढ़ाई में ही पूरी तरह से लगा देना है।
3 आप जब भी पढ़े सब्जेक्टिव बुक से ही पढ़ना शुरू करें
- सब्जेक्टिव बुक का अर्थ है डिटेल में स्टडी करना। आप जब भी कॉन्पिटिटिव एग्जाम की तैयारी करें हमेशा डिटेल में ही पढ़ना शुरू करें. इससे आपके बेसिक कांसेप्ट क्लियर हो जाएंगे. सब्जेक्टिव स्टडी के बाद ही ऑब्जेक्टिव स्टडी में आए.
4 सब्जेक्टिव बुक्स की डिटेल स्टडी के बाद ऑब्जेक्टिव बुक्स की स्टडी करें।
- Subjective Books की स्टडी के बाद objective Books की study करें । जब तक अपपके बेसिक कान्सेप्ट clear नहीं होंगे तब तक Objective बुक्स के स्टडी करने का कोई फायदा नहीं होगा।
5 अपना time Table Set करें :
- बुक्स खरीदने के बाद आपको एक टाइम टेबल सेट करना होगा। अगर आप एक स्टूडेंट है तो आपको टाइम की कोई दिक्कत नहीं है। अगर आप वर्किंग है तो आपको टाइम टेबल एडजस्ट करना होगा। आपको दिन में कम से कम 10 घंटे स्टडी को देने पड़ेंगे। क्योंकि आजकल थ्रोट कट कंपटीशन में पेपर क्वालीफाई करना एक बहुत बड़ी चुनौती है
- इसलिए आपको स्टडी भी सीरियस होकर करनी पड़ेगी।
6. अगर जरूरत है तो कोचिंग क्लास ले।
- यदि आपको कांसेप्ट और बेसिक नॉलेज या सिलेबस का पता नहीं है तो आपको कोचिंग क्लास के बारे में जरूर सोचना चाहिए। कोचिंग लेकर आपको एक गाइडलाइन मिलेगी जिससे आप अपने करियर में आगे बढ़ सकते हैं। कोचिंग क्लास लेने के लिए खर्च किया गया पैसा आपकी एक इन्वेस्टमेंट होगी जो जिंदगी में आपको बहुत आगे ले जाएगी।
7 बेवजह घर से बाहर ना निकले :
- जब आपने Competitive Exams की तैयारी करने की ठान ली है तो आप बेवजह घर से बाहर ना निकले । घर से बाहर निकल कर आपका वे वजह टाइम वेस्ट होगा और आप अपने टारगेट पर फोकस नहीं कर पाएंगे।
8. नेगेटिविटी फैलाने वाले लोगों से दूर रहें :
आपको नकारात्मकता फैलाने वाले लोगों से दूर रहना होगा। जो हमेशा इस तरह की बातें करते हुए पाए जाएंगे की competitive exam की तैयारी करना मुश्किल है हर कोई competitive exam की तैयारी नहीं कर सकता । वे लोग आपके मोराल को डाउन करेंगे और आपको तैयारी करने से रोकेंगे।
9. अपने एग्जाम के बारे में किसी से बात ना करें :
- अपने एग्जाम के बारे में किसी से बात ना करें। किसी को भी किसी भी तरह की कोई इंफॉर्मेशन ना दे कि आप क्या कर रहे हैं और आप क्या करने वाले हैं और इस बात का विशेष ध्यान रखें।
10. आप जो कुछ भी पढ़ रहे हैं पढ़ने के बाद उसे एक बार जरूर लिखें :
- यदि आप भी एग्जाम की तैयारी कर रहे हैं तो आप कुछ भी पढ़ ररहे हैं उसे पढ़ने से पहले एक बार जरूर लिख ले। यदि आप बार-बार ऐसा करेंगे तो आपके बेसिक कांसेप्ट ऑटोमेटिक अली क्लियर होते जाएंगे। लिखकर पढ़ने से बहुत अधिक फायदा होता है।
ऐसा करने से आपके उस सब्जेक्ट और उस विषय पर मास्टरी हो जाएगी।।
11. बार-बार एग्जाम भरे :
- आप को बार-बार एग्जाम भरने हैं। यदि आप बार-बार एग्जाम देते हैं तो आप में एक अलग सा कॉन्फिडेंस आ जाएगा और आपके एग्जाम देने की स्किल्स बढ़ जाएगी।
12. हर तरह के एग्जाम देने की कोशिश करें :
- शुरुआत में आपको हर तरह के एग्जाम देने की कोशिश करनी है। हर तरह के एग्जाम देने से आपको पेपर स्टाइल और क्वेश्चन के बारे में पता चल सकेगा कि आपको कौन सा क्वेश्चन किस तरह सर कितने समय में सॉल्व करने है।
13. अपने करीबी फ्रेंड से पेपर की डिस्कशन करें :
- हमेशा पेपर देने के बाद आप अपने करीबी फ्रेंड से पेपर के बारे में डिस्कशन करें। यदि हम बार-बार पेपर के बारे में डिस्कशन करते हैं तो इससे हमारे कांसेप्ट और डाउट क्लियर हो जाते हैं।
14. लगातार पेपर देते रहें जब तक कि आपके सिलेक्शन नहीं हो जाती :
- आपको competitive exam तब देते रहना हैं जब तक कि आपकी सिलेक्शन नहीं हो जाती है इसीलिए हमेशा अपने में कॉन्फिडेंस बनाए रखें और तब तक पेपर देते रहिए जब तक कि आप अपने मुकाम को हासिल नहीं कर लेते हैं। जिंदगी में कई तरह के उतार-चढ़ाव आएंगे,फिर भी आपको अपने मंजिल से पीछे नहीं हटना है।
15. लगातार प्रयास करते हुए 1 दिन आपकी मनचाही पोस्ट पर सिलेक्शन जरूर होगी :
- लगातार मेहनत करते हुए एक दिन आपको अपनी मनचाही मंजिल जरूर मिलेगी और सफलता आपके कदम चूमेगी। यह तभी संभव है यदि आप धैर्य के साथ जिंदगी में आगे बढ़ते जाएंगे।
16. डिसिप्लिन लाइफ स्टाइल को फॉलो करें :
- एक्सरसाइज करें और मेडिटेशन करें यह आपको मानसिक और शारीरिक रूप से मजबूत बनाएगा।
लगातार पेपर देते हुए और पढ़ते हुए आपकी लाइफ में एक समय ऐसा आएगा जब आपको यह लगेगा कि सब कुछ छोड़ दो। आपको कोई भी Competitive एग्जाम नहीं देना है। ऐसा अक्सर सब students के साथ होता है।इस स्थिति में आपको अपनी तैयारियां नहीं छोड़नी है अपने आपको आत्मविश्वास के साथ भर कर रखना है।
- अगर आपने यहां पर पहुंचकर सही डिसीजन ले लिया है और अपने आप को समझा लिया है तो आपको जिंदगी में आगे बढ़ने से कोई नहीं रोक सकता है। यही वह समय है जब आपको अपने आप को संभालना होगा । आपको मेंटली और फिजिकली तौर पर स्ट्रांग बनना होगा।
- क्योंकि आज के इस प्रतियोगितात्मक स्पर्धा में कुछ भी पाना आसान नहीं है। आपको धैर्य रखना होगा और धैर्य रखते हुए काम करना होगा। एक दिन आपको सफलता जरूर मिलेगी और सफलता आपके कदमों को जरूर जुड़ेंगे।
FAQ
12वीं के बाद कौन-कौन से competitive एग्जाम/ प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर सकते हैं?
1. JOA (IT)
2. JOA (Account)
3. Forest Guard
4. Supervisor in Different Department
5. Data Entry Operator
6. Clerk in Different Bank
7. पुलिस कांस्टेबल
10 वीं के बाद कौन सी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करके सरकारी नौकरी मिल सकती है?
1. इंडियन आर्मी
2. मर्चेन्ट नेवी
3. पटवारी
सरकारी नॉकरी लेने के लिए कितने घंटे पढ़ाई करनी पड़ती है ?
सरकारी नॉकरी लेने के लिए आजकल के थ्रोट cut काम्पिटिशन मे 4 से 6 घंटे पड़ना पड़ेगा ।