1 महीने में Assistant Professor (College प्रोफेसर) की तैयारी कैसे करें।

1 महीने में Assistant Professor (College प्रोफेसर) की तैयारी कैसे करें । क्या आपके मन में यही Question आ रहा है। क्या आप Assistant प्रोफेसर बनना चाहते है? क्या अपने Assistant प्रोफेसर के लिए Apply कर रखा है और आपके पास केवल 1 महीने का समय रह गया है। आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है। आपको केवल हमारी इस पोस्ट के साथ अंत तक जुड़े रहना है।

  • इस पोस्ट के माध्यम से हम आपको बताएगे की आप किस तरहा से 1 महीने में कॉलेज Assistant प्रोफेसर की तैयारी कर सकते है ।

Table of Contents

1 महीने में Assistant प्रोफेसर बनने के लिए इन Steps को फॉलो करें :

  • अगर आप सचमुच में 1 महीने में Assistant Professor बनना चाहता है तो आपको बताए गए इन स्टेप्स को Follow करना पड़ेगा। में आपको विश्वास दिलाती हूँ अगर आप हमारे द्वारा बताए गए इन स्टेप्स को फॉलो करते है तो एक दिन आप जरूर Assistant प्रोफेसर बन जाएंगे।

1. अपने Mind को Set करें की आपको किसी भी कीमत पर Assistant प्रोफेसर बनना है :

  • अपने आप को सबसे पहले इस बात को समझाना होगा कि आपको किसी भी कीमत पर कॉलेज असिस्टेंट प्रोफेसर बनना है ,चाहे दुनिया इधर से उधर हो जाए।

  • अगर आप यह माइंड सेट लेकर चलेंगे तो आप 1 महीने में भी कॉलेज असिस्टेंट प्रोफेसर बन सकते हैं पर शर्त यह है कि आपको अपने स्ट्रांग डिटरमिनेशन के साथ आगे बढ़ना होगा और एग्जाम की तैयारी करनी होगी।

  • अगर आपको हमारी यह पोस्ट अच्छी लग रही है तो आगे पढ़ें। मैं आपको यह सब इसलिए बता रहा हूं कि आज से कुछ साल पहले मैं भी आपकी तरह एक स्ट्रगलर था।

  • मैंने पब्लिक सर्विस कमीशन के कई पेपर क्वालीफाई किए है और आज मैं एक बहुत अच्छी पोस्ट पर कार्यरत हूं। मेरी इस पोस्ट लिखने का मुख्य उद्देश्य उन Students की सहायता करना है जो Exams को लेकर Stress में रहते है।

2. Assistant Professor बनने के लिए Syllabus Collect करें :

  • Assistant Professor बनने के लिए सबसे पहले आपको syllabus का पता होना चाहिए। अब अपने Assistant प्रोफेसर बनने के ठान ली है तो आप जरूर Assistant प्रोफेसर बनेगें।
  • Assistant Professor बनने के लिए आपका 100 मार्क्स का होगा : 100 Marks के Exams में आपके 5 सेक्शन होंगे.
Sr.No.      Topics     QuestionMarks
1.Subject7070
2.General Hindi with Grammar0707
3.General English with Grammar0707
4.State GK With State Current Affairs0808
5.India& World GK with Current Affairs0808
 Total100100

3. दिन में कम से कम 12 से 14 घंटे पढ़ाई करें :

  • 1 दिन में आपको कम से कम 12 से 14 घंटे पढ़ाई करनी होगी। यदि आप 12 से 14 घंटे पढ़ाई करने के लिए तैयार है तो आप कॉलेज असिस्टेंट प्रोफेसर बनने के लिए भी तैयार रहें।

  • अगर आप अपने सपने को पूरा करना चाहते हैं तो आपको 12 से 14 घंटे पढ़ाई को देने पड़ेंगे। 14 घंटे में से 10 घंटे आपको अपने सब्जेक्ट को देने पड़ेंगे।

  • 4 घंटे आपको जनरल हिंदी, जनरल इंग्लिश, स्टेट GK, India or World GK और करंट अफेयर्स को देने होंगे।

4 एक महीने में Subject की तैयारी कैसे करें :

  • एक महीना सब्जेक्ट की तैयारी करने के लिए बहुत होता है पर शर्त यह है कि आपको उस 1 महीने में पूरी डेडीकेशन के साथ तैयारी करनी होगी।

  • आप को कम से कम अपने सब्जेक्ट के लिए दिन में 10 घंटे देने होंगे यदि आप अपने सब्जेक्ट के लिए दिन में 10 घंटे देते हैं तो मैं आपको विश्वास दिलाता हूं कि आप 1 महीने में जरूर असिस्टेंट प्रोफेसर बनेंगे।

  • पहले 25 दिन आप अपने सब्जेक्ट के बारे में डिटेल से स्टडी करें। डिटेल स्टडी होने के बाद ही आप ऑब्जेक्टिव स्टडी की तरफ जाएं। मार्केट सब्जेक्ट से related ऑब्जेक्टिव बुक मिल जाती है।

  • डिटेल स्टडी करने के बाद ही आप लास्ट के 5 दिनों में अपने नॉलेज को परखने के लिए ऑब्जेक्टिव स्टडी करें। अगर आप इस तरह से पढ़ाई करते हैं तो आप जरूर अपने लक्ष्य के करीब पहुंचेंगे।

5. 1 महीने में जनरल हिन्दी के पेपर की तैयारी कैसे करें :

  • 1 महीने में हिंदी के पेपर की तैयारी करने के लिए आप पिछले कुछ सालों के हिंदी के क्वेश्चन पेपर को इकट्ठा करें और इन क्वेश्चन पेपर को सॉल्व करें। इससे आपको हिंदी के सेक्शन को तैयार करने में सहायता मिलेगी।

6. 1 महीने General English के पेपर की तैयारी कसी करें :

  • जनरल इंग्लिश के लिए आप पिछले कुछ वर्षों के Subordinate बोर्ड द्वारा कंडक्ट करवाए गए क्वेश्चन पेपरओं को इकट्ठा करें और इनकी डिटेल स्टडी करें।

  • इसके साथ-साथ प्रतियोगिता दर्पण मैगजीन में बहुत सारे Solved क्वेश्चन पेपर होते हैं। इसे आप इंग्लिश की तैयारी कर सकते हैं।

  • आपके पास इंग्लिश की डिटेल स्टडी करने के लिए इतना वक्त नहीं है कि आप बहुत ज्यादा टाइम इंग्लिश को दे सके इसलिए इस ट्रिक का यूज़ करें।

7. 1महीने State GK की तैयारी कैसे करें

  • 1 महीने में स्टेट GK की तैयारी करने के लिए आपको आपके पब्लिक सर्विस कमीशन और Subordinate Board द्वारा पिछले कुछ वर्षों में कंडक्ट कराए क्वेश्चन पेपर इकट्ठा करना होगा।

  • इनमें जितने भी स्टेट जीके के क्वेश्चन आए हैं आप सभी क्वेश्चन को ढूंढ कर इन्हें सॉल्वे करें । ज्यादातर संभावना पिछले कुछ क्वेश्चन पेपरओं से आए हुए क्वेश्चन की होती है।

8. 1 महीने में इंडिया ओर World GK की पढ़ाई कैसे करें :

  • 1 महीने में India और World GK की तैयारी करने के लिए आप Subordinate Board और Public Service Commission द्वारा पिछले कुछ वर्षों में Conduct किए गए क्वेश्चन पेपर को इकट्ठा करें।

  • इनमें India और World की GK इंडिया के जीतने भी क्वेश्चन पूछे गए हैं उनको तैयार करें। इसके साथ-साथ Monthly मैगजीन प्रतियोगिता दर्पण में बहुत सारे Solved क्वेश्चन पेपर होते हैं आप उनकोपेपरों को तीन चार बार पढ़ें।

9. 1 महीने में Current Affairs की तैयारी की करें:

  • 1 महीने में करंट अफेयर्स की तैयारी करने के लिए आप पिछले 3 से 4 महीनों की प्रतियोगिता दर्पण या दूसरी करंट अफेयर्स की बुक्स को इकट्ठा करें।

  • करंट अफेयर्स के लिए आपको कोई बहुत ज्यादा बुक्स नहीं पढ़नी है पिछले 3 से 4 महीने की करंट अफेयर्स की बुक्स बहुत है।

10. सोशल मीडिया से दूर रहे।

  • जितना दूर हो सके Social मीडिया से उतना दूर रहें। अगर हो सके तो एक महीने तक फोन को हाथ भी ना लगाए।

  • अगर आप सचमुच में Assistant प्रोफेसर बनना चाहते है तो आपको सोशल मीडिया से दूर रहना होगा और वेवजह सोशल मीडिया में अपना टाइम व्यर्थ ना गवाएं।

  • यदि आपको अपटू डेट रहना है तो इसके लिए आप लगातार न्यूज़पेपर पढ़ें। जिससे की आप देश-विदेश व क्षेत्र की सभी गतिविधियों से अवगत होंगे।

  • इससे ना केवल आपकी नॉलेज बढ़ेगी बल्कि आपको पेपर पास करने में आपकी बहुत अधिक मदद मिलेगी ।

11.बेवजह घर से बाहर ना निकले:

  • जब आपने school lecturer/PGT बनने की ठान ली है तो आप बेवजह घर से बाहर ना निकले घर से बाहर निकल कर आपका भी वजह टाइम वेस्ट होगा। और आप अपने टारगेट पर फोकस नहीं कर पाएंगे

9. नेगेटिविटी फैलाने वाले लोगों से दूर रहें :

  • आपको नकारात्मकता फैलाने वाले लोगों से दूर रहना होगा जो हमेशा इस तरह की बातें करते हुए पाए जाते हैं कि school lecturer/PGT बनना बहुत मुश्किल है हर कोई असिस्टेंट प्रोफेसर नहीं बन सकता।

  • वो लोग आपके मोराल को Down करेंगे और आपको असिस्टेंट प्रोफेसर बनने से रोकेंगे।

12. अपने एग्जाम के बारे में किसी से बात ना करें

  • आप अपने Exam के बारें में किसी को किसी भी तरह की कोई इंफॉर्मेशन ना दे कि आप क्या कर रहे हैं और आप क्या करने वाले हैं और इस बात का विशेष ध्यान रखें।

13. आप जो कुछ आप जो भी पढ़ रहे हैं पढ़ने के बाद उसे एक बार जरूर लिखें

  • आप किसी भी सब्जेक्ट के स्टडी करें तो उसे जरूर लिखें। अपने में लिखने के आदत को विकसित करें ।

  • ऐसा करने से आपके उस सब्जेक्ट की मास्टरी हो जाएगी।

14. डिसिप्लिन लाइफ स्टाइल को फॉलो करें। एक्सरसाइज करें और मेडिटेशन करें यह आपको मानसिक और शारीरिक रूप से मजबूत बनाएगा।

जब भी Exams देने जाएं Confidence के साथ जाएं:

  • Examination Hall में Confidence के साथ Enter करें यह सोचकर जाएं कि आपको सब कुछ आता है और आपको Assistant प्रोफेसर ही बनना है। ऐसे सोचने से आपका कॉन्फिडेंस लेवल हाई रहेगा।

  • Examination hall में जाने से पहले अपने किसी भी फ्रेंड के साथ एग्जाम के बारे में बात ना करें कि आपने कितना पढ़ा है आपको कितना आता है ,आपने किस तरह से तैयारी की है।

  • एग्जाम से पहले अपनी एनर्जी इस तरह से Waste करेंगे तो आपका एग्जाम पास करना मुश्किल हो जाएगा। इसलिए एग्जाम से पहले किसी से किसी भी तरह की कोई बात ना करें।

  • बस अपने मन में एक चीज लेकर चलें कि मुझे असिस्टेंट प्रोफेसर ही बनना है। मैं आपको विश्वास दिलाता हूं कि जब आप एग्जामिनेशन हॉल से बाहर एग्जाम देकर आएंगे तो आपका पेपर बहुत अच्छा हुआ होगा।

लेक्चरर ओर प्रोफेसर में क्या अंतर है

  • लेक्चर शब्द का प्रयोग स्कूल लेक्चरर के लिए किया जाता है। स्कूल लेक्चर 11th और 12th की classes को पढ़ाते हैं। स्कूल लेक्चरर को पीजीटी भी कहा जाता है। राजस्थान में इसे RPSC फर्स्ट ग्रेड टीचर भी कहा जाता है।

  • जबकि प्रोफेसर शब्द का प्रयोग कॉलेज लेक्चरर के लिए किया जाता है। प्रोफेसर को कॉलेज लेक्चरर या असिस्टेंट प्रोफेसर भी कहते हैं। प्रोफेसर या असिस्टेंट प्रोफेसर केवल कॉलेज के बच्चों को पढ़ाते हैं। कॉलेज में जब भी अपॉइंटमेंट होती है तो As a असिस्टेंट प्रोफेसर अपॉइंटमेंट की जाती है। कुछ सालों के बाद सीनियरिटी के आधार पर और पीएचडी की डिग्री के साथ असिस्टेंट प्रोफेसर को एसोसिएट प्रोफेसर बनाया जाता है।

FAQ

Q.1 पढ़ाई में मन नहीं लगता। Collage Assistant प्रोफेसर की तैयारी केसे करूँ ?

Ans. अपने मन में एक Strong Determination लेकर चलें की आपको किसी भी कीमत पर Assistant Professor बनना है। आपका ये Strong Determination आपको पढ़ाई करने के लिए प्रेरित करेगा और आपका मन पढ़ाई में लग जाएगा।

Q.2 1 महीने में सब्जेक्ट के तैयारी कैसे करूँ ?

Ans. 1 महीने में सब्जेक्ट की तैयारी करने के लिए दिन में आपको 10 घंटे सब्जेक्ट को देने होगें। इसके अलावा 4 से 6 घंटे दूसरे Section को देने होगें।

Q.3 एक महीने में Current Affairs की तैयारी कैसे करें ?

Ans. एक महीने में Current Affairs की तैयारी करने के लिए आपको पिछले 4 से 6 महीने की प्रतियोगिता दर्पण को पड़ें।

Q.4 1 महीने में General हिंदी की तैयारी कैसे करें ?

Ans. 1 महीने में जनरल हिन्दी की तैयारी के लिए पिछले कुछ वर्षों के Competitive Exams के क्वेशन पेपर कालेक्ट करें।

यह भी पढ़ें :

error: Content is protected !!