अगर आप सरकारी कॉलेज लेक्चरर बनने का सपना देख रहे हैं तो इस पोस्ट के माध्यम से हम आपको बताएंगे की सरकारी कॉलेज लेक्चरर कैसे बने ? Govt. college lecturer/professor kaise bne? कॉलेज लेक्चरर /प्रोफेसर बनने का आपके पास एक सुनहरा मौका है।
- कॉलेज लेक्चरर / प्रोफेसर/ Assistant प्रोफेसर बन कर आप अपने करियर की शुरुआत कर सकते है । Education डिपार्ट्मन्ट मे जॉब करना अपने आप मे सम्मान का विषय है।
- टीचिंग जॉब हमारी सोसाइटी मे Respected जॉब मानी जाती है । Respect के साथ साथ असिस्टेंट प्रोफेसर को सैलरी के रूप मे Handsome Amount दिया जाता है । यदि आप असिस्टेंट प्रोफेसर बनने के बारे मे सोच रहे है तो आपका decision बिल्कुल सही है।
Table of Contents
सरकारी कॉलेज लेक्चरर /असिस्टेंट प्रोफेसर बनने के लिए न्यूनतम योग्यता क्या है ?
- आपके पास मास्टर डिग्री का होना अनिवार्य है।
- यदि आप जनरल कैटगरी से संबंध रखते हैं तो मास्टर डिग्री में 55% होने चाहिए।
- यदि आप SC, ST, और OBCकेटेगरी से संबंध रखते हैं तो मास्टर डिग्री में 50% होना अनिवार्य है।
- इसके साथ-साथ आपके पास NET (नेशनल एलिजिबिलिटी टेस्ट) / SET (स्टेट एलिजिबिलिटी टेस्ट) का होना अनिवार्य है।
सरकारी कॉलेज लेक्चरर /असिस्टेंट प्रोफेसर बनने के लिए Syllabus :
- यदि आप असिस्टेंट प्रोफेसर बनने के बारे में सोच रहे हैं तो आपको अपने Particular Subject पर फोकस करना होगा, जो सब्जेक्ट आपने मास्टर डिग्री में लिया है ।
- असिस्टेंट प्रोफेसर बनने के लिए एग्जाम 100 मार्क्स का होगा।
- 100 Marks मे से 70 Marks का पेपर Subject का होगा । आप का सब्जेक्ट हिंदी, हिस्ट्री, पॉलिटिकल साइंस ,कॉमर्स केमिस्ट्री ,फिजिक्स, जूलॉजी हो सकता है ।
- 7 Marks का पेपर इंग्लिश ग्रामर और इंग्लिश लिटरेचर का होगा।
- 7 Marks का पेपर हिन्दी साहित्य ओर हिन्दी व्याकरण का होगा ।
- Assistant professor बनने के लिए 8 Marks के state Gk ओर स्टेट करंट Gk होगी ।
- Assistant professor बनने के लिए 8 Marks के India ओर World GK और Current Affairs का पेपर होगा।
Assistant Professor बनने के लिए आपका 100 मार्क्स का होगा : 100 Marks के Exams में आपके 5 सेक्शन होंगे.
Sr.No. | Topics | Question | Marks |
1. | Particular Subject | 70 | 70 |
2. | General Hindi with Grammar | 07 | 07 |
3. | General English with Grammar | 07 | 07 |
4. | State GK With State Current Affairs | 08 | 08 |
5. | India& World GK with Current Affairs | 08 | 08 |
Total | 100 | 100 |
क्या असिस्टेंट प्रोफेसर बनने के लिए NET ( National Eligibility Test ) Qualify होना
क्या सरकारी कॉलेज लेक्चरर /असिस्टेंट प्रोफेसर बनने के लिए NET ( National Eligibility Test ) Qualify करना जरूरी है ?
- असिस्टेंट प्रोफेसर बनने के लिए NET ( National Eligibility Test ) Qualify होना जरूरी है । बिना Net पास किए आप गवर्नमेंट कॉलेज मे असिस्टेंट प्रोफेसर नहीं बन सकते है।
- अगर आप प्राइवेट कॉलेज मे जॉब करना चाहते हैं तो आप Master डिग्री के base पर भी पढ़ा सकते है ।
क्या बिना PHD किए कॉलेज प्रोफेसर /असिस्टेंट प्रोफेसर बन सकते हैं?
- हां , बिना पीएचडी किए असिस्टेंट प्रोफेसर बन सकते हैं। 2023 में UGC के द्वारा एक Notification की गई है जिसमें कहा गया है की बहुत से Subject में PHD कर पाना संभव नहीं है, जिस कारण बहुत से Students College Professor बनने से वंचित रह जाएंगे।
- इसलिए UGC द्वारा PHD को Minimum Qualification से हटा दिया गया है।
- 2023 से आप के पास मास्टर Degree के साथ NET/SET का होना अनिवार्य है PHD का होना अनिवार्य नहीं है।
- लेकिन एसोसिएट प्रोफेसर बनने के लिए आपके पास कम से कम 7 से 10 साल का एक्सपीरियंस और पीएचडी की डिग्री का होना अनिवार्य है।
क्या असिस्टेंट प्रोफेसर बनने के लिए NET ( National Eligibility Test ) Qualify होना जरूरी है ?
- असिस्टेंट प्रोफेसर बनने के लिए NET ( National Eligibility Test ) Qualify होना जरूरी है । बिना NET/ SET पास किए आप गवर्नमेंट कॉलेज मे असिस्टेंट प्रोफेसर नहीं बन सकते है। अगर आप प्राइवेट कॉलेज मे जॉब करना चाहते है तो आप Master डिग्री के base पर भी पढ़ा सकते है ।
असिस्टेंट प्रोफेसर बनने के लिया NET ( National Eligibility Test ) के अलावा कौन सा Exams होता है?
- असिस्टेंट प्रोफेसर बनने के लिया NET ( National Eligibility Test ) के अलावा SET ( State Eligibility Test) होता है ।
- SET ( STATE Eligibility Test ) किसी particular state द्वारा लिया जाता है। आप के पास मास्टर डिग्री मे 55% है तो नेट ओर सेट पास करने के बाद स्क्रीनिंग टेस्ट होगा या डायरेक्ट इंटरव्यू के आधार पर आपकोअपॉइन्ट्मन्ट दी जाएगी ।
NET/SET की तैयारी कैसे करें / NET/SET का Syllabus क्या है ?
NET/SET को पास करने के किए आपके दो पेपर होंगे ।
- Teaching and Research Aptitude ( General Paper -1)
- 2nd paper आपके अपने particular सब्जेक्ट का होगा.
General Paper-1 (Teaching and Research Aptitude मे आपके 10 टॉपिक होंगे )
- Teaching Aptitude
- Research Aptitude
- Comprehension
- Communication
- Mathematical Reasoning and Aptitude
- Logical Reasoning
- Data Interpretation
- Information and communication Technology (ICT)
- People, Development and Environment
Teaching and Research Aptitude ( General Paper -1)
- प्रत्येक टॉपिक से 5 – 5 question पूछे जाते है । प्रत्येक Question 2 Marks का होता है।
- 2022 से पहले 1st पेपर मे 40% marks का होना जरूरी था । लेकिन 2022 के बाद फर्स्ट पेपर मे 40% पास Marks का होना अनिवार्य नहीं है ।
2nd पेपर मे 100 question होंगे ओर प्रत्येक question 2-2 marks के होंगे ।
- 2nd पेपर 200 मार्क्स का होगा. 100 question आपके मास्टर डिग्री के सब्जेक्ट के होंगे ।
-
2022 के बाद 1 st पेपर ओर 2nd पेपर के marks को combined कर merit बनाई जाएगी। 2nd पेपर Particular सब्जेक्ट का होगा जो सब्जेक्ट जो सब्जेक्ट आपने मास्टर डिग्री मे पढ़ा है ।
- Total मेरिट 300 Marks से बनाई जाएगी।
क्या मास्टर डिग्री फाइनल ईयर के स्टूडेंट्स NET या SET का Exam दे सकते हैं ?
- हां, मास्टर डिग्री फाइनल ईयर के स्टूडेंट और फाइनल सेमेस्टर के स्टूडेंट नेट और सेट का एग्जाम दे सकते हैं। वह नेट और सेट का एग्जाम देने के लिए एलिजिबल है।
कॉलेज प्रोफेसर /असिस्टेंट प्रोफेसर बनने के लिए मिनिमम Age क्या है ?
- असिस्टेंट प्रोफेसर बनने के लिए मिनिमम एज आपकी 18 साल होना अनिवार्य है। 18 वर्ष से पहले आप असिस्टेंट प्रोफेसर नहीं बन सकते है ।
कॉलेज प्रोफेसर /असिस्टेंट प्रोफेसर बनने के लिए Maximum Age कितनी होनी चाहिए ?
असिस्टेंट प्रोफेसर बनने के लिए maximum Age 45 Years से ज्यादा नहीं होनी चाहिये ।
Sr. NO. | Category | Age Limit |
1. | GENERAL CATEGORY | 18-45 |
2. | SC (Scheduled Caste) | 18-50 |
3. | ST (Scheduled Tribe) | 18-50 |
4. | OBC (Other Backward Area) | 18-50 |
5. | Ward of Ex-Serviceman | 18-50 |
6. | Ex-Serviceman | 18-50 |
7. | Handicapped | 18-50 |
Universities प्रोफेसर बनने के लिए Maximum Age कितनी होनी चाहिए?
- यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर बनने के लिए Maximum Age का कोई भी क्राइटेरिया नहीं है आप किसी भी उम्र में यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर बन सकते हैं।
साइंस विषय में असिस्टेंट प्रोफेसर बनने के लिए कौन सा Minimum Eligibility Criteria Test होता है?
- साइंस विषय में असिस्टेंट प्रोफेसर बनने के लिए मिनिमम एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया टेस्ट UGC CSIR होता है।
कॉलेज प्रोफेसर/असिस्टेंट प्रोफेसर की सैलरी कितनी होती है ?
कॉलेज में जो असिस्टेंट प्रोफेसर अप्वॉइंट किए जाते हैं वह क्लास वन गजटेड officer होते हैं। कॉलेज में असिस्टेंट प्रोफेसर को सैलरी के रूप एक बहुत ही हैंडसम amount दिया जाता है ।
- Basic = 7th Pay commission ₹ 57700
- Add : basic का 37% DA = 17887
- Total Salary = 57700+17887 + HRA
- Total Salary = 75587 + HRA + Other allowances
- = 90,000
- HRA and other allowances vary state to state and central govt.
क्या बिना PHD किए असिस्टेंट प्रोफेसर बन सकते हैं?
- हां बिना पीएचडी किए असिस्टेंट प्रोफेसर बन सकते हैं लेकिन एसोसिएट प्रोफेसर बनने के लिए आपके पास कम से कम 5 से 7 साल का एक्सपीरियंस और पीएचडी की डिग्री का होना अनिवार्य है।
गवर्नमेंट कॉलेज और यूनिवर्सिटी में प्रोफेसर कैसे बने?
- अगर आप गवर्मेंट कॉलेज में असिस्टेंट प्रोफेसर बनना चाहते हैं तो आपके पास मास्टर डिग्री के साथ नेट या सेट का होना अनिवार्य है।
- अगर आप जनरल कैटेगरी से बिलॉन्ग करते हैं तो आपके पास मास्टर डिग्री में 55% होने चाहिए और अगर आप एससी, एसटी और ओबीसी कैटेगरी से संबंध रखते हैं तो आपके पास 50% मास्टर डिग्री में होना आवश्यक है।
- अगर आप यूनिवर्सिटी में प्रोफेसर बनना चाहते हैं तो आपके पास पीएचडी डिग्री का होना अनिवार्य है पीएचडी डिग्री के साथ-साथ आपके पास एक्सपीरियंंस का होना आवश्यक है।
कॉलेज प्रोफेसर बनने के लिए तैयारी कैसे करें ?
किसी भी पेपर की तैयारी करने से पहले एक प्लानिंग तैयार की जाती है और स्ट्रेटजी बनाई जाती है। पेपर की तैयारी करने से पहले आपको निम्नलिखित बातों का ध्यान रखना होगा ।
1 अपना Mind Set करें :
- जब आपने असिस्टेंट प्रोफेसर बनने की ठान ली है तो दुनिया की कोई ताकत आपको असिस्टेंट प्रोफेसर बनने से नहीं रोक सकती है। बशर्ते कि आपको एक माइंडसेट बनाना होगा और यह सोचना है कि मुझे असिस्टेंट प्रोफेसर ही बनना है।
- यदि आप किसी भी चीज को दिल से चाहते हो तो कायनात भी आपको उस चीज को दिलाने में लग जाती है। यदि आप एक माइंडसेट से चलेंगे तो 1 दिन आपका असिस्टेंट प्रोफेसर बनने का सपना जरूर पूरा होग।
2 सिलेबस से Related Books Collect करें :
Sr.No. | Topics | Question | Marks |
1. | Subject | 70 | 70 |
2. | General Hindi with Grammar | 07 | 07 |
3. | General English with Grammar | 07 | 07 |
4. | State GK With State Current Affairs | 08 | 08 |
5. | India& World GK with Current Affairs | 08 | 08 |
Total | 100 | 100 |
- आपको जो दूसरा काम करना है वह है सिलेबस से रिलेटेड बुक्स कलेक्ट करना है । बुक्स में आपको सबसे पहले पार्टिकुलर सब्जेक्ट की बुक्स कलेक्ट करनी होगी। यह बुक्स आपकी इलेवंथ ट्वेल्थ ,ग्रेजुएशन और मास्टर डिग्री की बुक्स है।
- इलेवंथ और ट्वेल्थ की बुक्स पढ़कर आपके बेसिक कांसेप्ट क्लियर हो जाएंगे। इलेवंथ और ट्वेल्थ की बुक्स पढ़ना बहुत जरूरी है।।
3 आप जब भी पढ़े सब्जेक्टिव बुक से ही पढ़ना शुरू करें।
- अगर आप असिस्टेंट प्रोफेसर बनने का सपना देख रहे हैं तो सब्जेक्टिव बुक्स से ही पढ़ना शुरू करें। इससे आपके बेसिक कांसेप्ट क्लियर हो जाएंगे। सब्जेक्टिव बुक्स के कंप्लीट होने के बाद ही ऑब्जेक्टिव बुक्स की स्टडी करें।
4 सब्जेक्टिव बुक्स की डिटेल स्टडी के बाद ऑब्जेक्टिव बुक्स की स्टडी करें।
- Subjective Books की स्टडी के बाद objective Books की study करें । जब तक आपके बेसिक कान्सेप्ट clear नहीं होंगे तब तक Objective बुक्स के स्टडी करने का कोई फायदा नहीं होगा।
5 अपना एक time Table Set करें :
- बुक्स खरीदने के बाद आपको एक टाइम टेबल सेट करना होगा। अगर आप एक स्टूडेंट है तो आपको टाइम की कोई दिक्कत नहीं है। अगर आप वर्किंग है तो आपको टाइम टेबल को Adjust करना होगा। दिन में कम से कम 10 घंटे स्टडी को देने पड़ेंगे।क्योंकि आजकल कंपटीशन में पेपर क्वालीफाई करना एक बहुत बड़ी चुनौती है।
- इसलिए आपको स्टडी भी सीरियस होकर करनी पड़ेगी। 10 घंटे में से 6 घंटे आपको अपने पार्टिकुलर सब्जेक्ट को देने होंगे। 4 घंटे चार अलग-अलग सेक्शन को देने होंगे। 4 अलग-अलग section mein General Hindi, General English, state current, affair and GK Indian and World current affair and GK होंगे।
6.बेवजह घर से बाहर ना निकले :
- जब आपने असिस्टेंट प्रोफेसर बनने की ठान ली है तो आप बेवजह घर से बाहर ना निकले। घर से बाहर निकल कर आपका बेवजह टाइम वेस्ट होगा और आप अपने टारगेट पर फोकस नहीं कर पाएंगे
7 नेगेटिविटी फैलाने वाले लोगों से दूर रहें।
- आपको नकारात्मकता फैलाने वाले लोगों से दूर रहना होगा जो हमेशा इस तरह की बातें करते हुए पाए जाते हैं कि असिस्टेंट प्रोफेसर बनना बहुत मुश्किल है , हर कोई असिस्टेंट प्रोफेसर नहीं बन सकता। वह लोग आपके मोराल को डाउन करेंगे और आपको असिस्टेंट प्रोफेसर बनने से रोकेंगे।
8. अपने एग्जाम के बारे में किसी से बात ना करें :
- किसी को किसी भी तरह के कोई भी इंफॉर्मेशन ना दे कि आप क्या कर रहे हैं और आप क्या करने वाले है। इस बात का विशेष ध्यान रखें।
9. आप जो कुछ भी पढ़ रहे हैं पढ़ने के बाद उसे एक बार जरूर लिखें। ऐसा करने से आपके उस सब्जेक्ट और उस विषय पर मास्टरी हो जाएगी।।
डिसिप्लिन लाइफ स्टाइल को फॉलो करें। एक्सरसाइज करें और मेडिटेशन करें। यह आपको मानसिक और शारीरिक रूप से मजबूत बनाएगा।
FAQ
Q.1 सरकारी कॉलेज लेक्चरर /प्रोफेसर बनने के लिये न्यूनतम योग्यता क्या चाहिये ?
Ans. Master डिग्री में 55% के साथ NET/SET का होना जरूरी है ।
Q.2 क्या सरकारी कॉलेज लेक्चरर /प्रोफेसर बनने के लिए पीएचडी जरूरी है ?
Ans. 2022तक सरकारी कॉलेज लेक्चरर बनने के लिए पीएचडी जरूरी नहीं है ।
Q.3. Govt कॉलेज लेक्चरर /प्रोफेसर के सैलरी कितनी होती है ?
Ans. 2022 के अनुसार ₹90,000 होगी ।
Q.4 सरकारी कॉलेज लेक्चरर /प्रोफेसर बनने के लिए अधिकतम आयु कितनी होनी चाहिये?
Ans. 45 in General Category and 50 in SC, ST ,OBC, Ward of Ex-Service man or Ex-Service man.
Read More..
सरकारी स्कूल लेक्चरर/PGT कैसे बने ? Govt college lecturer kaise bne ?
Competitive Exams/ प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कैसे करें ?
Govt Job/सरकारी नॉकरी कैसे प्राप्त करें ?
पॉइज़न पिल क्या है ? यह सुर्खियों मे क्यूँ है ?
लिंगराज मंदिर सुर्खियों मे क्यूँ है?