शिवा चौहान भारतीय सेना की इंजीनियर कोर की कैप्टन है। फायर एंड फ्यूरी सैपर्स की कैप्टन शिवा चौहान दुनिया के सबसे ऊंचे क्षेत्र सियाचिन में तैनात होने वाली दुनिया की सबसे पहली महिला अधिकारी बन गई है। वह दुनिया की पहली महिला कैप्टन बन गई है जो इतनी ऊंचाई – 30 डिग्री तापमान में अपनी सेवा दे रही है।
- उन्हें सियाचिन ग्लेशियर में अगली पंक्ति में अन्य 9 अन्य अफसरों के साथ तैनात किया गया है। आपको बताते चलें कि सियाचिन ग्लेशियर पृथ्वी पर सबसे ऊंचा युद्ध क्षेत्र है जहां भारत और पाकिस्तान ने 1984 से कई लड़ाइयां लड़ी है।
Table of Contents
कैप्टन शिवा चौहान का जीवन परिचय:
- कैप्टन शिवा चौहान राजस्थान की रहने वाली है। वे फायर एंड फ्यूरी सैफर्स में अधिकारी है।
- शिवा चौहान का जन्म 18 जुलाई 1997 को उदयपुर में हुआ है. शिवा चौहान ने सैंट एंथोनी सीनियर सेकेंडरी स्कूल से अपने स्कूलिंग पूरी की है।
- 10+2 करने के बाद उन्होंने टेक्नो इंडिया एनजेआर प्रौद्योगिकी संस्थान उदयपुर राजस्थान से सिविल इंजीनियरिंग में बीटेक किया है।
- बीटेक की डिग्री कंप्लीट करने के बाद वे भारतीय थल सेना, भारतीय नौसेना और भारतीय तटरक्षक में अफसर बनने की दिशा में आगे बढ़ी। 6 माह के अंतराल में तीनों का रिजल्ट आया और शिवा की काबिलियत देखिए कि शिवा का तीनों में सिलेक्शन हो गया।
- शिवा ने तीनों में से भारतीय थल सेना मैं कैप्टन बनना तय किया।
- सेना में भर्ती के बाद उनका प्रशिक्षण साल 2020 में चेन्नई स्थित (OTA) अधिकारी प्रशिक्षण अकादमी से हुआ है। OTA में उनका प्रदर्शन बहुत ही सराहनीय रहा है।
- 2021 में फिर वह घड़ी आई जब उन्हें भारतीय सेना में बतौर कैप्टन काम करने का मौका मिला। मई 2021 में उनका सपना हकीकत में बदल गया।
- शिवा चौहान को भारतीय थल सेना में पहली पोस्टिंग उनके जन्मदिन 18 जुलाई 2021 को लेह लद्दाख में कैप्टन के तौर पर मिली है।
कैप्टन शिवा चौहान के परिवार का परिचय:
- शिवा चौहान के पिता का नाम राजेंद्र चौहान है। उनकी माता का नाम श्रीमती अंजली चौहान है। शिवा चौहान की बड़ी बहन का नाम शुभम चौहान है। शिवा चौहान और शुभम चौहान दो बहने हैं।
- शिवा चौहान के पिता श्री राजेंद्र चौहान उदयपुर में रेडियम नंबर प्लेट लगाने की दुकान करते थे। उनकी माता श्रीमती अंजलि चौहान घर को संभालती थी ।
- उनकी बड़ी बहन शुभम चौहान न्यायिक सेवा की तैयारी कर रही हैं।
- 2007 तक सब कुछ ठीक चल रहा था। पिता दुकान जाते थे, माता घर को संभालती थी और दोनों बहने खुशी-खुशी से स्कूल जाती थी।
- 2008 में अचानक बीमारी की वजह से उनके पिता का आकस्मिक निधन हो गया। उस समय शिवा चौहान केवल 11 वर्ष थी। घर की जिम्मेदारी अब उनकी माता अंजलि चौहान के कंधों पर आ गई। श्रीमति अंजलि चौहान ने कपड़े सिलाई कर बच्चों का पालन पोषण किया।
- दोनों बहने पहले से ही पढ़ाई में बहुत होशियार थी।
- अपनी माता का आर्थिक बोझ कम करने के लिए दोनों बहनों ने बच्चों को ट्यूशन पढ़ाना शुरू कर दी। यह सिलसिला स्नातक तक चलता रहा।
सियाचिन में कितनी ऊंचाई पर तैनात है कैप्टन शिवा चौहान?
- सियाचिन में लगभग 15600 फुट की ऊंचाई पर तैनात है फायर एंड फ्यूरी सैपर्स की कैप्टन शिवा चौहान।
- सियाचिन में एक महिला अधिकारी द्वारा अपनी सेवा देना भारत के लिए एक गौरव का विषय है। यह उपलब्धि हासिल करने वाला भारत दुनिया का पहला देश बन गया है।
कैप्टन शिवा चौहान को कौन सी चौकी में तैनात किया गया है?
- कैप्टन शिवा चौहान को सियाचिन मैं सबसे ऊंचाई पर स्थित कुमार चौकी में तैनात किया गया है। आपको बताते चले सियाचिन में जमा देने वाली ठंड है यहां पर तापमान लगभग -30 डिग्री तक चला जाता है।
- सैनिकों को नहाने का पानी उबालने में लगभग 3 घंटे लगते हैं। सियाचिन में लगभग 3000 सैनिक हमेशा काम करते हैं। सियाचिन ग्लेशियर में लगभग 1 सैनिक 3 महीने तक रहता हैं। सियाचिन ग्लेशियर के संरक्षण के लिए भारत सरकार प्रतिदिन 5 से 7 करोड रुपए का खर्चा वहन करती है।
कैप्टन शिवा चौहान को कब सियाचिन में तैनात किया गया है?
- कैप्टन शिवा चौहान को 2 जनवरी, सोमवार 2023 को दुनिया के सबसे ऊंचे युद्ध क्षेत्र सियाचिन में तैनात किया गया है। 15632 फुट की ऊंचाई पर तैनात होने से पहले शिवा चौहान को कड़े प्रशिक्षण से गुजरना पड़ा।
- कड़ी प्रशिक्षण से गुजरने के बाद उन्हें 3 महीने तक -30 डिग्री तापमान पर देश की सेवा करनी है।
कैप्टन शिवा चौहान कितने महीने के लिए सियाचिन में अपनी सेवाएं देंगी?
- कैप्टन शिवा चौहान 3 महीने के लिए अपनी सेवाएं सियाचिन में देंगी।
फायर एंड फ्यूरी सैपर्स क्या है?
- आपको बताते चलें फायर एंड फ्यूरी सैपर्स के अंतर्गत 14 कोपर्स कारगिल और लेह के साथ इलाकों में सैन्य तैनाती को देखता है। इसके अलावा यह14 कोपर्स पाकिस्तान के साथ लगती सीमा की देखभाल करता है। इसी के पास सियाचिन ग्लेशियर भी है।
- आपको यह भी बताते चलें कि ढाई वर्ष पहले पूर्वी लद्दाख की गलवान घाटी में 20 जवानों ने चीनी सैनिकों को धूल चटाने के लिए अपनी शहादत दी थी। वे सभी सैनिक फायर एंड फ्यूरी सैपर्स थे।
भारतीय सशस्त्र बल के लिए यह एक गौरव का विषय है। हर वर्ष भारतीय सशस्त्र सेना में महिला अधिकारियों का प्रवेश बढ़ रहा है। राजस्थान की इस बेटी ने ना केवल अपना,अपने परिवार का नाम रोशन किया है बल्कि अपने देश का मस्तिष्क दुनिया में गौरव से ऊंचा किया है। हमें देश की इस बेटी पर बहुत गर्व है।
FAQ:
Q.1 शिवा चौहान भारत के किस राज्य की रहने वाली है?
Ans. शिवा चौहान भारत के राज्यस्थान में उदयपुर की रहने वाली है।
Q.2 शिवा चौहान की आयु कितनी है ?

Ans. शिवा चौहान की Date of Birth 18 जुलाई 1997 है। वर्तमान में उनकी आयु 25 वर्ष है।