दीपराज MLA करसोग 2022-27 का जीवन परिचय।

करसोग के युवा व जुझारू नेता दीप राज करसोग क्षेत्र के भंथल के रहने वाले हैं। दीपराज की उम्र 34 वर्ष है। आज जब वे एक युवा MLA बन गए हैं लेकिन राजनीति का सफर उनके लिए इतना भी आसान नहीं था। इस सफर में इन्होंने बहुत उतार-चढ़ाव देखे।

  • प्राइवेट सेक्टर में हुए काम करते समय उन्हें यह महसूस हुआ कि प्राइवेट सेक्टर छोड़ उन्हें राजनीतिक क्षेत्र में लोगों की सेवा करनी चाहिए। तब वह नौकरी छोड़ लोगों की सेवा में लग गए।
  • वह लोगों के बीच में जाते, लोगों की निस्वार्थ सेवा करते और आम आदमी की परेशानी को समझते और उनकी सहायता करते। करोना काल में दीपराज का योगदान सराहनीय रहा है उन्होंने करोना काल में लोगों की जितनी सहायता हो सके उतनी सहायता की।

Table of Contents

दीपराज MLA करसोग का जीवन परिचय एक झलक में:

पूरा नामदीप राज कपूर भंथल
जन्म1988
वर्तमान में आयु34 वर्ष
शिक्षाडिप्लोमा इन सूचना और प्रौद्योगिकी
क्या शौक रखते हैं।ड्राइविंग, समाज सेवा व संगीत सुनना।
राजनीति में प्रवेश किया।2019 से
पहली बार विधानसभा का चुनाव जीता।December 2022 में
अपने प्रतिद्वंदी कांग्रेस के उम्मीदवार महेश राज को कितने वोटों से हराया।10534 वोटों से
दीपराज को कुल वोट मिले।34512
दीपराज के प्रतिद्वंदी महेश राज को कुल वोट मिले।23978
दीपराज किस पार्टी से संबंध रखते हैं।भारतीय जनता पार्टी से।
राजनीति में आने से पहले क्या करते थे।प्राइवेट सेक्टर में काम करते थे।
पिता का नामसुंदर लाल
माता का नामदेवकी देवी
पिता का व्यवसायएसजेवीएन में ड्राइवर के तौर पर काम करते थे।
माता का व्यवसायगृहिणी
भाई और बहनएक भाई और एक बहन।
पत्नी का नामशालिनी
पत्नी का व्यवसायगृहिणी
बच्चेएक बेटा जिसका नाम ख्याति है।
एमएलए दीपराज की भविष्य के लिए क्या योजनाएं हैं।अपने विधानसभा क्षेत्र karsog का सर्वांगीण विकास करना।

एमएलए बनने तक का सफर इतना भी आसान नहीं था. इस सफर के बीच में उन्होंने अपने जिंदगी में कई उतार-चढ़ाव देखे. इन सभी उतार-चढ़ाव के बीच में उन्होंने आत्मविश्वास बनाए रखा , समाज सेवा करते गए और लोगों से मेल मिलाप बढ़ाते गए. इमानदारी से आगे बढ़ते गए और लोगों की सेवा करते रहे । उनकी मेहनत ,ईमानदारी व सेवा रंग लाई। वे लोगों के दिलों में छा गए. खासतौर पर युवा पीढ़ी उन्हें बहुत अधिक पसंद करने लगी..

  • दीप राज कपूर के परिवार की पृष्ठभूमि किसी भी तरह की राजनीति क्षेत्र से संबंध नहीं रखते हैं. उनकी ईमानदारी और उनकी समाज सेवा की जिद ने उनको आज इस मुकाम पर पहुंचाया है.
  • दीपराज का जन्म 1988 में करसोग क्षेत्र के भंथल हुआ है. इनके पिता SJVN में नौकरी करते थे जिसकी वजह से इनकी प्रारंभिक स्कूली शिक्षा झखड़ी के डीपीएस स्कूल से हुई है. दीपराज बचपन से ही होनहार और पढ़ने में बहुत तेज थे। इन्होंने बहुतकनीकी संस्थान से सूचना एवं प्रौद्योगिकी में डिप्लोमा किया है।

दीपराज MLA करसोग

दीपराज MLA करसोग के शौक:

  • ड्राइविंग।
  • समाज सेवा।
  • संगीत सुनना।

दीपराज MLA करसोग के माता पिता का परिचय:

  • दीपराज की माता का नाम देवकी देवी है । उनकी माता एक हाउसवाइफ है। इनकी माता का मायका शिमला जिले के सुननी क्षेत्र में है। इनके पिता का नाम सुंदरलाल है। इनके पिता एसजेवीएन मे ड्राइवर के तौर पर काम करते थे। इनके पिता का पैतृक गांव करसोग क्षेत्र के भंथल में है। इनके माता-पिता बहुत ही साधारण और नेक दिल के इंसान हैं।

दीपराज MLA करसोग के भाई बहन का परिचय:

  • दीपराज की एक बहन और एक भाई है। उनकी बहन का नाम पूजा है। इनकी बहन पूजा ने स्नातक किया है।

दीपराज MLA करसोग की पत्नी का परिचय:

  • दीप राज कपूर की पत्नी का नाम शालिनी है। जो कि karsog क्षेत्र के ममेल की रहने वाली है। इनकी वाइफ हाउसवाइफ है। इनकी अगर शिक्षा की बात करें तो इन्होंने स्नातक और मास्टर डिग्री की है। इनकी पत्नी शालिनी स्वभाव से बहुत ही शांत और खुशनुमा व्यवहार की है।

दीपराज MLA करसोग के बच्चे:

  • दीपराज MLA करसोग के एक बेटा है जिसका नाम ख्याति है। इनके बेटे की आयु 4 वर्ष है। इनका बेटा केजी क्लास में पढ़ता है ।

राजनीति में अपना रोल मॉडल किसे मानते हैं?

राजनीति मैं आने का मकसद:

  • दीपराज MLA karsog का मानना है कि करसोग विकास की दृष्टि से काफी पिछड़ा हुआ है। अपने पैतृक क्षेत्र को देखकर अत्यधिक पीड़ा होती है। करसोग विधानसभा क्षेत्र को विकास के शिखर पर ले जाना है और करसोग के युवाओं को आत्मनिर्भर बनाना है। करसोग क्षेत्र का सर्वांगीण विकास करना ही उनका मुख्य प्राथमिकता रहेगी।

अपनी जीत का श्रेय किसे देते हैं:

  • जयराम ठाकुर जी के प्रदेश भर में किए गए कार्यों और जनता के स्नेह को वह अपने जीत का श्रेय देना चाहते हैं।

5 साल के कार्यकाल में उनकी कौन सी पांच प्राथमिकताएं रहेगी?

पहली प्राथमिकता:

  • करसोग विधानसभा में अभी भी कई ऐसे क्षेत्र हैं जो सड़कों से नहीं जुड़ पाए हैं उन्हें सड़कों से जोड़कर सीधे उपमंडल से जोड़ना है।

दूसरी प्राथमिकता:

  • तकनीकी शिक्षा से संबंधित विभिन्न संस्थानों को करसोग में खोलना ताकि गरीब युवाओं को बाहर जाने की जरूरत ना पड़े और उन्हें कम लागत पर ही तकनीकी शिक्षा प्राप्त हो जाए।

तीसरी प्राथमिकता:

  • रोजगार की तलाश में करसोग के युवा सोलन, बद्दी ,चंडीगढ़ रोजगार ढूंढने जाते हैं। उन युवाओं को घर द्वार में रोजगार उपलब्ध करवाना ताकि उन्हें अपने परिवार से दूर रहना पड़े।

चौथी प्राथमिकता:

  • प्रदेश में दूसरी दल की सरकार होने के बावजूद भी केंद्र सरकार की नीतियों पर काम कर Karsog को विकास की पटरी पर आगे की ओर ले जाना।

पांचवी प्राथमिकता:

  • विभागों में ठेकेदारी प्रथा में सुधार कर विभागीय सिस्टम में सुधार लाना जिससे आम जनता तक हर तरह की सुविधा पहुंच सके।

Q.1 MLA दीपराज करसोग राजनीति में आने से पहले क्या करते थे ?

Ans. राजनीति में आने से पहले प्राइवेट सेक्टर में काम करते थे।

Q.2 MLA दीपराज करसोग की पत्नी क्या करते है ?

Ans. MLA दीपराज करसोग की पत्नी का नाम शालिनी है। वो गृहणी है।

Q.3 MLA दीपराज करसोग के पिता का क्या व्यवसाय है ?

Ans. MLA दीपराज करसोग के पिताजी SJVN में नॉकरी करते है ।

Read More :

Leave a Comment

error: Content is protected !!