गुलाब नबी आजाद कौन है ? उन्होंने कांग्रेस पार्टी से कब और क्यों इस्तीफा दिया?

गुलाम नबी आजाद पिछले 50 वर्षों से कांग्रेस पार्टी में एक दिग्गज नेता रहे हैं. गुलाब नबी आजाद का जन्म 7 मार्च 1949 को जम्मू कश्मीर के डोडा जिले में हुआ था. उन्होंने जम्मू जीजीएम कॉलेज से साइंस में ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल की और 1972 में यूनिवर्सिटी ऑफ कश्मीर से जूलॉजी में मास्टर डिग्री हासिल की.

गुलाब नबी आजाद ने अपना राजनीतिक जीवन काफी जल्द शुरू कर दिया. 1973 में आई हो भलेसा में ब्लॉक कांग्रेस पार्टी के सेक्रेटरी बन गए.

1980 में गुलाब नबी आजाद जम्मू कश्मीर राज्य के यूथ कांग्रेस के अध्यक्ष बन गए. 1980 में महाराष्ट्र के वाशिम सीट से जीत कर आने के बाद लोकसभा में दाखिल हुए. 1987 में गुलाब नबी आजाद केंद्रीय मंत्रिमंडल के रूप में कैबिनेट में शामिल हुए.

डॉ मनमोहन सिंह के नेतृत्व वाली दूसरी यूपीए सरकार में उन्होंने भारत के स्वास्थ्य मंत्री का पद संभाला.

2005 में जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री बने:

गुलाम नबी आजाद के राजनीतिक जीवन में 2005 में वह स्वर्णिम समय भी आया जब उन्हें बतौर मुख्यमंत्री जम्मू कश्मीर की सेवा करने का मौका मिला. आजाद ने कई महत्वपूर्ण मंत्रालय भी संभाले उन्होंने जम्मू-कश्मीर की अध्यक्षता में कांग्रेस पार्टी को 21 सीटें जिता का सबसे बड़ी पार्टी बनाया.

 

Gulab Nabi Aajad

गुलाब नबी आजाद का जीवन परिचय एक झलक में

नाम गुलाब नबी आजाद
जन्मतिथि 7 मार्च 1949
जन्म स्थान जम्मू कश्मीर, डोडा जिला ,सोठी गांव
शिक्षा मास्टर डिग्री इन जूलॉजी, Kashmir University in 1972
Profession पॉलीटिकल एंड सोशल वर्कर
राजनीतिक करियर की शुरुआत 1973
पिता का नाम श्री रहमतुल्लाह
माता का नाम श्रीमती बसा बेगम
पत्नी का नाम श्रीमती शमीम देव आजाद
पत्नी का प्रोफेशन सोशल वर्कर
बच्चे एक बेटा और एक बेटी
बेटी का नाम सोफिया नबी आजाद
बेटे का नाम बगदाद नबी आजाद
धर्म Islam
लोकसभा के सदस्य पहली बार बने महाराष्ट्र वाशिम सीट से 1982मे लोकसभा सदस्य चुने गए।
जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री बने 2005 में
Interesting Fact 2005 में जम्मू कश्मीर के तीसरे मुख्यमंत्री बने।
केंद्र में स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री रहे 2009-2014 in UPA-2
Permanent Address Bangalow No.-2, Panama Chowk Gandhi Nagar, Jammu. 180004 H.N.9,Hydepora byepass, Srinagar, J&K
Present Address 5, South Avenue Lane, New Delhi-110011

गुलाम नबी आजाद जी का अब तक का सियासती सफर।

1972 में मास्टर डिग्री कंप्लीट करने के बाद 1973 में आजाद भलेसा में ब्लॉक कांग्रेस पार्टी के सेक्रेटरी बन गए।

1980 में गुलाब नबी आजाद जम्मू कश्मीर राज्य की यूथ कांग्रेस के अध्यक्ष बने।

1980 में महाराष्ट्र के वाशिम सीट से जीत कर आने के बाद लोकसभा में दाखिल हुए।

1982 में गुलाम नबी आजाद को केंद्रीय मंत्रिमंडल के रूप में कैबिनेट में शामिल किया गया।

2005 में उन्हें जम्मू कश्मीर राज्य के मुख्यमंत्री बनने का स्वर्णिम अवसर प्राप्त हुआ। 2008 में उनके नेतृत्व में जम्मू-कश्मीर में कांग्रेस पार्टी ने 21 सीटें हासिल की। उन्होंने कांग्रेस को राज्य की सबसे बड़ी पार्टी बना दिया।

2008 भद्रवाह से जम्मू कश्मीर विधानसभा के लिए फिर से निर्वाचित हुए। दया कृष्ण को 29936 मतों से हराया।

2009 में चौथे कार्यकाल के लिए राज्यसभा के लिए चुने गए। बाद में केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री के रूप में चुना गया।

2014 में राज्यसभा में विपक्ष के नेता रहे।

2015 में हुए 5 बार फिर से राज्यसभा के सदस्य चुने गए।

2014-21 तक हुए राज्यसभा में विपक्ष के नेता रहे।

26 August 2022 को उन्होंने 50 वर्षों तक कांग्रेस पार्टी में रहने के बाद कांग्रेस पार्टी को इस्तीफा दे दिया।

गुलाम नबी आजाद ने कांग्रेस पार्टी से इस्तीफा कब और क्यों इस्तीफा दिया ?

50% कांग्रेस पार्टी में तुझे देखने के बाद गुलाब नबी आजाद ने 26 अगस्त 2022 को कांग्रेस पार्टी से इस्तीफा दे दिया है.

गुलाब नबी आजाद ने 5 पन्ने के इस्तीफे में लिखा है कि कांग्रेस पार्टी पूरी तरह से बर्बाद हो चुकी है । आंतरिक चुनाव के नाम पर शीर्ष नेतृत्व धोखाधड़ी करने से बाज नहीं आ रही है । इस्तीफे में उन्होंने ने लिखा कि सोनिया जी भारी मन से यह कदम उठा रहा हूं । कांग्रेस पार्टी के चुनाव लड़ने की इच्छा शक्ति और क्षमता खो चुकी है ।

ऐसे में यह सफर अब मुश्किल है मैं आजाद होना चाहता हूं। मैं कांग्रेस पार्टी की प्राथमिक सदस्यता समेत सभी पदों से इस्तीफा देता हूं ।कपिल सिब्बल अश्विनी कुमार के बाद आजाद का जाना कांग्रेस के लिए एक बड़ा झटका.

कपिल सिबल ने आरोप लगाया कि चाटुकार उनकी मंडली फैसले लेने लगी है एक गैर गंभीर व्यक्ति को सिर्फ पद सौंपने का प्रयास किया जा रहा है.

 

Read More….

  • PGT Computer Science Eligibility Criteria in 2023-24.
  • PGT क्या है ? PGT कैसे बनें ? जानें पूरी भर्ती प्रक्रिया हिन्दी में।

 

Leave a Comment

error: Content is protected !!